Amitabh Bachchan Struggle Days: महानायक अमिताभ बच्चन आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं. हालांकि, उनके करियर में भी ऐसा दौर आया था जब उन्होंने बहुत नुकसान झेला. उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया था, लेकिन उनकी फिल्में चली नहीं. हालांकि, अमिताभ ने हिम्मत नहीं छोड़ी और वापस से खुद को स्टैब्लिश किया. 


अब रजनीकांत ने अमिताभ के स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में Vettaiyan के ऑडियो लॉन्च में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बिग बी ने जब फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया तो कैसे नुकसान झेला, लेकिन उनके दृढ़ निश्चय ने उन्हें डूबने नहीं दिया.






जब अमिताभ ने देखा डाउनफॉल


रजनीकांत ने कहा, 'जब अमित जी ने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया था तो उन्हें बहुत नुकसान हुआ. वो अपने वॉचमैन को भी पेमेंट नहीं दे पा रहे थे. उनका जुहू वाला घर बोली में आ गया. पूरा बॉलीवुड उनपर हंस रहा था. दुनिया सिर्फ आपके डाउनफॉल का इंतजार करेगी. तीन सालों में उन्होंने सारे एड्स, केबीसी से सारा पैसा कमाया. फिर उन्होंने उसी गली में जुहू वाले घर के साथ तीन और घर भी खरीदे. वो इंस्पिरेशन हैं. वो 82 साल के हैं और दिन के 10 घंटे काम करते हैं.'


आगे उन्होंने कहा, ' अमिताभ जी के पापा ग्रेट राइटर हैं. वो अपने इंफ्लुएंस से कुछ भी कर सकते थे. लेकिन फैमिली के इंफ्लुएंस के बिना वो अकेले ही करियर में आए.' 


बता दें कि अमिताभ ने करियर में बहुत बुरा फेज देखा था, लेकिन फिर उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया और वापस मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने मोहब्बतें, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कमर्शियली सक्सेस फिल्में दीं.


ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection Day 38: 'युध्रा' भी कम नहीं कर सकी 'स्त्री 2' का क्रेज, 38 दिन बाद भी करोड़ों कमा रही श्रद्धा कपूर की फिल्म