'तुम सुधार नहीं कर रहे', जब लगातार फ्लॉप हो रही थीं अभिषेक बच्चन की फिल्में, अमिताभ बच्चन ने दी थी ऐसी सलाह
Abhishek Bachchan On Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन ने अपने उस दौर को याद किया जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. एक्टर ने बताया कि तब उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें गाइड किया था.
!['तुम सुधार नहीं कर रहे', जब लगातार फ्लॉप हो रही थीं अभिषेक बच्चन की फिल्में, अमिताभ बच्चन ने दी थी ऐसी सलाह amitabh bachchan suggestion to abhishek bachchan when his films were not working said You have a lot of improving to do 'तुम सुधार नहीं कर रहे', जब लगातार फ्लॉप हो रही थीं अभिषेक बच्चन की फिल्में, अमिताभ बच्चन ने दी थी ऐसी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/19d1e566d22a1f189c922a4806b5df911732546856745646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही करोड़ों ना कमा रही हो लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. इस बीच अभिषेक बच्चन ने अपने उस दौर को याद किया जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. एक्टर ने बताया कि उन्हें अपने हुनर पर शक होने लगा था.
गैलाट्टा इंडिया को दिए हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा- 'मैं अपने करियर में एक ऐसे दौर से गुजरा जब मेरी बहुत सारी फिल्में नहीं चल रही थीं. क्रिटिक्स मेरी परफॉर्मेंस को क्रिटिसाइज कर रहे थे, चाहे मैंने किसी के भी साथ काम किया हो. मैं कहता हूं कि मैंने किसके साथ काम किया, मैंने कुछ सबसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया, उम्मीद है कि ठीक है, वे मुझे चीजें सिखाएंगे और उन चीजों को सुधारेंगे जिन्हें मैं करने में कामयाब नहीं हुआ हूं.'
पिता के सामने अभिषेक ने कबूली थी हार
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा- लेकिन कुछ नहीं हो रहा था. एक कमजोर पल में, जिसके बारे में सोचना अब मेरे लिए शर्मनाक है, मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि हमें बात करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है. मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं क्योंकि चाहे मैं कुछ भी करूं, ये काम नहीं कर रहा है. मैंने सभी तरह के सिनेमा, जोनर और फिल्म मेकर्स को आजमाया है. मैं ऐसा करने के काबिल ही नहीं हूं.
पिता ने बंधाई बेटे को हिम्मत
एक्टर बताते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा था- 'शायद अब समय आ गया है कि मैं खुद के लिए ईमानदार रहूं और कहूं कि तुम इसके लिए तैयार नहीं हो. तुम काफी अच्छे नहीं हो. करने के लिए कुछ और खोजो.' जब अभिषेक बच्चन ने पिता के सामने अपनी हार कबूल की तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें बहुत अच्छे से समझाया और उन्हें तसल्ली दी.
'आपको बहुत कुछ सुधार करना है'
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक से कहा था- 'मैं आपसे ये बात आपके सीनियर के तौर पर कह रहा हूं, आपके पिता के तौर पर नहीं. आप तैयार प्रोडक्ट्स के आसपास भी नहीं हैं. आपको बहुत कुछ सुधार करना है. लेकिन मैं आपकी हर फिल्म में सुधार देख रहा हूं. आपके अंदर एक अच्छा एक्टर छिपा हुआ है. आप कितने अच्छे बनते हैं ये आप पर निर्भर करता है और आप कितनी मेहनत करना चाहते हैं.'
पिता की बात मानकर अभिषेक बच्चन ने किया ये काम
बिग बी ने बेटे को सलाह देते हुए कहा था- 'अपनी कला को निखारने का एकमात्र तरीका काम करना है. तो वहां जाइए, आपको जो भी फिल्म मिले, साइन कीजिए और काम कीजिए.' अभिषेक बच्चन कहते हैं कि उन्होंने पिता की बात मानी और वहीं किया जो उनके पिता ने उनसे कहा था. वे कहते हैं- 'मुझे इसकी परवाह नहीं थी कि ये कैसा रोल था. मैंने तब तक सब कुछ किया जब तक मुझे खुद पर विश्वास नहीं हो गया.'
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म को आखिर मिली मंजूरी, 22 साल बाद होगी पर्दे पर रिलीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)