अमिताभ बच्चन की साउथ डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, 'ठग' के बाद फिर दिखा रौबदार अंदाज
अमिताभ बच्चन के 76 वे जन्मदिन पर उनकी साउथ डेब्यू फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
![अमिताभ बच्चन की साउथ डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, 'ठग' के बाद फिर दिखा रौबदार अंदाज Amitabh bachchan sye raa narasimha reddy film first look motion poster released on 76th birthday अमिताभ बच्चन की साउथ डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, 'ठग' के बाद फिर दिखा रौबदार अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/11124040/big-b-w.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे नें उनके 76 वे जन्मदिन पर बिग बी की पहली साउथ इंडियन फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. इन दिनों अमिताभ बच्चन 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में अपने दमदार लुक को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं इसी बीच इस फिल्म में भी उनका जबरदस्त लुक सामने आ गया है.
Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने लंदन जाने के लिए जया भादुड़ी से की थी जल्दबाज़ी में शादी
फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे अमिताभ बच्चन के लुक का मोशन टीजर यूट्यूब पर जारी किया गया है. इस वीडियो में अमिताभ सफेद दाढ़ी, माथे पर लाल टीका लगाए नजर आ रहे हैं. बिग बी के इस लुक को देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में उनका रोक काफी रौबगदार होनो वाला है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे.
Happy Birthday Amitabh Bachchan: सामाजिक मुद्दों पर ज़ुबान खोलने से क्यों डरते हैं सदी के महानायक ?
बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन ने एक महीने में दीं चार सुपरहिट फ़िल्में, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
इस फिल्म में अमिताभ सिर्फ कैमियो रोल कर रहे हैं. हाल ही में इसकी शूटिंग के लिए हैदराबाद में थे. चिरंजीवी की इस फिल्म का नाम है 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'. इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है.
बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन की लगातार 12 फिल्में हुईं थीं फ्लॉप, 'जंजीर' ने रातोंरात बनाया स्टार
अपने किरदार के बारे में पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया था. उन्होंने लिखा था, मैं इतिहास के सबसे बहादुर किरदार को निभाने जा रहा हूं.इस फिल्म को चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)