मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'जग्गा जासूस' की सराहना करते हुए इसे दिलचस्प, और बेहतरीन फिल्म करार दिया.
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 'जग्गा जासूस' शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म पर तीन वर्षो से काम चल रहा था. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' देखी, यह कहने से खुद को रोक न सका कि अनुराग ने कितनी दिलचस्प और बेहतरीन फिल्म बनाई है."
अमिताभ के अलावा, फिल्मकार करण जौहर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस फिल्म को सराहा. करण ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' के बारे में सुना था, देखा तो वाकई आनंददायक प्रस्तुति के साथ असामान्य कहानी है."
उन्होंने कहा, "रणबीर ने एक बार फिर अपनी योग्यता से खुद को मंजा हुआ कलाकार साबित कर दिया. कैटरीना ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम किया है."
वहीं, अभिनेत्री लिजा रे ने ट्वीट किया कि यह फिल्म सीक्वल की हकदार है.
जानें, 'जग्गा जासूस' देखने के बाद क्या बोले अमिताभ?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Jul 2017 09:17 PM (IST)
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' देखी, यह कहने से खुद को रोक न सका कि अनुराग ने कितनी दिलचस्प और बेहतरीन फिल्म बनाई है."
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -