बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. बिग अपने इस आइसोलेशन टाइम को बेहद खास अंदाज में बिता रहे हैं. जहां एक तरफ वो फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में हैं. वहीं दूसरी ओर वो इस समय अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी हुई कविताओं को भी पढ़ रहे हैं.


बिग बी ने हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता की लिखी हुई कविता के कुछ अंश साझा किए हैं. कविता साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि वो उन डॉक्टरों के दिल से आभारी हैं जो इस समय निस्वार्थ अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं. उनकी कविता कुछ इस प्रकार है..


''मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।
कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार !!
कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार !!
एक अकेले हों या उनके, साथ खड़ी हो भारी भीड़!!
मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़ ''






इससे पहले बिग बी ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ वाली अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके व उनके परिवार के लिए दुआ करने के चलते शुक्रिया कहा है, जो हाल ही कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अमिताभ सहित उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या को मुंबई में स्थित नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पुरानी तस्वीर में, ये सितारें अपने प्रशंसकों को देखकर हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं.


इसके कैप्शन में अभिनेता लिखते हैं, "टी 3598 - हम आपके प्यार को देखते हैं..आपकी दुआओं को सुनते हैं..आभार जताने और शुक्रिया कहने के लिए हम अपने हाथ जोड़ते हैं."