नई दिल्ली: हर साल 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का इस साल का थीम है - ' प्लास्टिक मुक्त विश्व '. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य समारोह भारत में ही आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शरीक होंगे. प्लास्टिक मुक्त विश्व थीम के तहत भारत भी इस दिशा में अब सक्रिय होने जा रहा है. भारत सरकार ने प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के लिए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.


इसी के तहत पर्यावरण मंत्रालय ने Green Good Deeds नाम का एक अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसी अभियान के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी जुड़ने जा रहे हैं. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अभियान से जुड़ने के लिए अपनी हामी भी भर दी है और जल्दी ही वो प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की अपील करते नज़र भी आएंगे.


क्या है Green Good Deeds ?


सरकार ने देश के नागरिकों के लिए एक सूची तैयार की है जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने या कम से कम करने के तरीकों को शामिल किया गया है. इसी सूची को 'Green Good Deeds' नाम दिया गया है. इस सूची में करीब 600 ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे प्लास्टिक का इस्तेमाल खत्म किया जा सकता है.


प्लास्टिक बोतल को मिट्टी बनने में लगते हैं 450 से 1000 साल


दरअसल, प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर दुनिया भर के पर्यावरणविदों में चिंता है. एक वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक 50 माइक्रोन से कम वाले किसी प्लास्टिक बैग को पूरी तरह मिट्टी बनने में करीब 500 साल लग जाएंगे. आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की बोतलों को पूरी तरह मिट्टी में गलने में 450 साल से लेकर 1000 साल तक लग जाएगा.


ज़ाहिर है पर्यावरणविदों की चिंता जायज़ है और इसलिए भारत सरकार ने भी प्लास्टिक का इस्तेमाल खत्म करने के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है. केंद्रीय पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से कहा- " हम कम से कम वैसे प्लास्टिक का इस्तेमाल जड़ से खत्म करना चाहते हैं जिसका केवल एक बार इस्तेमाल हो सकता है. यानि जो पुनर्चक्रिए (recyclable) नहीं हो ".