Celebs Who Got Padma Awards: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. एक्ट्रेस को हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. इसमें उन्होंने अपने काम की कद्र करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद देते हुए पिता को सम्मान का इसका श्रेय दिया है. लेकिन आपको बता दें कि रवीना इससे पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां हैं जो इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं. नीचे देखिए उनकी लिस्ट


ये हैं वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं....


1.अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताब बच्चन को सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साल 1984 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


2.हेमा मालिनी – इस लिस्ट में बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का भी नाम शामिल है. जिन्हें साल 2000 में ये सम्मान मिला था.


3.आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. उन्हें ये साल 2003 में फिल्म जगत में बेहतरीन योगदान के लिए ये पुरस्कार दिया गया था.


4. अनुपम खेर – अनुपम खेर को ये सम्मान साल 2004 में मिला था.


5. शाहरूख खान – लिस्ट में बॉलीवुड के ‘पठान’ भी हैं. जिन्हें साल 2005 में 'पद्म श्री' पुरस्कार दिया गया था.


6. माधुरी दीक्षित – ‘धक धक’ गर्ल यानि माधुरी को ये पुरस्कार साल 2008 में फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए दिया गया था.


7 . अक्षय कुमार - खिलाडी कुमार को सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2009 में ये पुरस्कार दिया गया था.


8. ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन - पूर्व मिस वर्ल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या को भी साल 2009 में ये सम्मान मिल चुका


9. सैफ अली खान – बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को साल 2010 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


10. रेखा – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा को साल 2010 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


11 . तब्‍बू – अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस तब्बू का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्हें ये सम्मान  साल 2011 में मिला था.  


12. इरफान खान – दिवगंत एक्टर इरफ़ान खान को सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साल 2011 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था.


13. श्रीदेवी कपूर – दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी को साल 2013 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था.


14. शर्मिला टैगोर – शर्मिला टैगोर को साल 2013 में सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘पद्म श्री’ पुरस्कार मिला था.


15. परेश रावल - परेश रावल को साल 2014 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


16. विद्या बालन – बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या को साल 2014 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


17. प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजानी वाली प्रियंका चोपड़ा को साल 2016 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


18 . अजय देवगन – एक्टर अजय देवगन को साल  2016 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


19 . मनोज बाजपेयी – बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी को साल 2019 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


20. कंगना रनौत – बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कगना रनौत को साल 2020 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


21. करण जौहर – फेमस फिल्म मेकर करण जोहर को साल 2020 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था.


यह भी पढ़ें- 'मेरे काम की कद्र करने के लिए शुक्रिया...', पद्मश्री के लिए नॉमिनेट होने पर बोलीं रवीना टंडन, पोस्ट में पिता को दिया श्रेय