Amitabh Bachchan से Shahrukh Khan तक, आपसे से भी कम रही इन बड़े सितारों की पहली सैलरी
Bollywood Stars First Salary : आमिर खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं लेकिन कभी ये सितारे बहुत कम सैलरी में काम कर चुके हैं.
Bollywood Stars First Salary : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे सितारों ने अपनी मेहनत के दम पर खूब शोहरत कमाई है. इतना ही नहीं, ये सितारे आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं. आज भले ही बॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स बन चुके हैं और एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं, लेकिन कभी ये सितारे बहुत कम सैलरी में काम कर चुके हैं. आइए आज जानते हैं अमिताभ, शाहरुख और आमिर खान की पहली सैलरी कितनी थी.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से हर किरदार में जान फूंक देते हैं. आज वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले अमिताभ कोलकाता में एक शिपिंग फर्म में काम कर चुके हैं, जहां पर उन्हें सैलरी के तौर पर 500 रुपये मिलते थे.
View this post on Instagram
शाहरुख खान
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान आज भले ही एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये बतौर फीस लेते हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की पहली कमाई 50 रुपये थी, जो उन्हें सिंगर पंकज उदास के एक कॉन्सर्ट में काम करने के लिए मिली थी.
View this post on Instagram
आमिर खान
मिस्टर परफेशनिस्ट यानी आमिर खान पिछले कुछ सालों से फिल्म के लिए फीस नहीं, बल्कि प्रॉफिट में अपना शेयर लेते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने खुद अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया था. फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया था कि उनकी डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत' के लिए उन्हें 11 हजार रुपये मिले थे, जिसकी शूटिंग पूरी होने में लगभग एक साल लगे थे. इस तरह से देखा जाए तो उन्हें इस मूवी के लिए प्रति महीने एक हजार रुपये मिलते थे.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के लगभग सभी फैंस को ये बात पता है कि एक्टर बनने से पहले वह बेंगलुरु में शेफ और वेटर का काम कर चुके हैं. इस काम के एवज में उन्हें बहुत कम सैलरी मिलती थी. फिल्मफेयर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उस समय अक्षय कुमार को 1500 रुपये बतौर वेतन मिलते थे.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने हुनर का डंका बजा चुकी हैं. फिल्मफेयर के अनुसार, मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने अपना पहला असाइनमेंट साइन किया था, जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये मिले थे. उन्होंने इस सैलरी को अपनी मां को दे दिया था.
View this post on Instagram