नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के से सम्मानित होने के बाद बिग बी यानी अमिताभ बच्चन बेहद खुश हैं. यूं तो वे ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं. वे अपने फैंस का भी ध्यान रखते हैं. लेकिन नए साल के मौके पर जिस तरह से वे ट्वीट कर रहे हैं उससे लगता है कि इस साल वे अपने फैंस को पूरे साल खुश रखने वाले हैं.
शनिवार को जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है उससे लगता है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी जिंदादिली कायम है. इस ट्वीट के जरिए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि 'जो लेख लिखे वो लेखक, जो ट्वीट लिखे वो 'ट्वीखक''. अमिताभ का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसी ट्वीट के नीचे उन्होंने लिखा कि 'हास्य रस से भिगोया हुआ,परिपूर्ण'.
भाषा के मामले में भी बिग बी नए नए प्रयोग करते रहते हैं. ये ट्वीट उनकी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है. इस ट्वीट से पहले यानी दो जनवरी को भी उन्होंने कुछ इसी तरह का ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होनें सेल्फी का हिंदी वर्जन फैंस के साथ साझा किया. इस ट्वीट के साथ उन्होने एक ब्लैक एडं व्हाइट फोटो भी पोस्ट की है.
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने लिखा कि 'व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र, व द य स ह उ स च, वदय सह उसच'. इस फोटो में अमिताभ बच्चन बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं. हिंदी प्रेम तो उनका जगजाहिर है, लेकिन जब वे मूड में होते हैं तो अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका जाने नहीं देते हैं. नए साल पर उनकी तरफ से आए इन दो ट्वीट से समझा जा सकता है कि बिग बी नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं और इस साल अपने दर्शकों और फैंस को बहुत कुछ नया देने जा रहे हैं.