Amitabh Bachchan ने 80 साल की उम्र में अपनी एनर्जी के पीछे का बताया राज, बोले- 'मैं मुस्कुराता रहता हूं...'
Amitabh Bachchan Health: 80 साल की उम्र में बिग बी भरपूर एनर्जी से नजर आते हैं, अब अमिताभ बच्चन ने 80 साल की उम्र में अपनी सुपरफास्ट एनर्जी के पीछे का राज शेयर किया है.

Amitabh Bachchan Health Secret: 1970 के दशक में जंजीर, दीवार, आनंद, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिग्गज ने सिनेमा की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया है और अब भी ऐसा कर रहे हैं. 80 साल की उम्र में, बिग बी अपनी भरपूर एनर्जी से नजर आते हैं, अब अमिताभ ने 80 साल की उम्र में अपनी सुपरफास्ट एनर्जी के पीछे का राज शेयर किया.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 में एनर्जी से भरपूर रहने का खुलासा किया
31 अगस्त, 2023 को अपने ब्लॉग पर बिग बी ने अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के दौरान कई चीजों के बारे में बात की. उन्होंने चर्चा की कि कैसे लोग उनकी ऊर्जा से आश्चर्यचकित रह जाते हैं और अक्सर उससे उसी के बारे में पूछते हैं. अभिनेता ने उन्हें इस तरह से बड़ा करने का श्रेय अपने माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन को दिया, जिस तरह से वह अब हैं.
View this post on Instagram
बिग बी ने कहा “हां, मैं केबीसी के सेट पर दौड़ता हूं.. दर्शक मुझसे पूछते हैं कि मैं ऐसा क्यों करता हूं.. मैं कहता हूं कि मुझे ऐसा करने का मन करता है इसलिए मैं ऐसा करता हूं.. वे मुझसे कहते हैं कि हमें आपकी ऊर्जा का रहस्य जानने की जरूरत है.. मैं उन्हें बताता हूं मेरे पास कोई रहस्य नहीं है, मैं ऐसा ही पैदा हुआ था और अगर आपको जानना है तो आपको उनसे पूछना होगा जिन्होंने मुझे बनाया.
दोबारा जन्म मिलने पर ये चाहते हैं बिग बी
आगे अमिताभ बच्चन बोलते हैं मैं अब भी मुस्कुराता हूं.. अमिताभ ने साथ ही ये भी कहा कि उन्हें दोबारा जन्म मिलता है तो वह उन फैंस और स्टारडम को नहीं चाहेंगे जो उन्हें इतने वर्षों में मिली हैं. इसके बजाय वह अपने माता-पिता हरिवंश और तेजी बच्चन के बेटे के रूप में जन्म लेना चाहेंगे.
अपने पहले ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने उस समय को याद किया था जब उन्होंने अपनी जिंदगी से धूम्रपान और शराब पीने की आदत छोड़ दी थी. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसे जल्द ही सुधार लिया.
यह भी पढ़ें: Pankhuri Awasthy Baby: पंखुड़ी अवस्थी ने ट्विंस के साथ मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

