(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऋषि कपूर को याद कर बेहद इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, आंखों में आंसू लिए ये VIDEO आया सामने
अमिताभ बच्चन ने आई फोर इंडिया कंसर्ट को दौरान दिवंगत ऋषि कपूर को भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ऋषि कपूर के साथ बिताए हुए पलों को याद किया. बिग बी ने कहा कि बॉलीवुड में उनका कोई विकल्प नहीं है.
अमिताभ बच्चन ने आई फोर इंडिया कार्यक्रम के दौरान अपने को-स्टार और दिवंगत ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. यह कार्यक्रम रविवार शाम को फेसबुक पर लाइव हुआ था. बिग बी ने ऋषि कपूर की बचपन की बातों से लेकर उनके सुपरस्टार बनने तक के सफर के बारे में बताया. श्रद्धांजलि देते वक्त अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने आखिरी में कहा,'वह एक मधुर मुस्कान के साथ गए होंगे.'
अमिताभ बच्चन अपने मुंबई स्थित घर में खुली जगह पर बैठे हुए थे और उन्होंने हमेशा की तरफ सफेद शॉल ओढ़कर रखी थी. उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि की शुरुआत उस वक्त कि जब उन्होंने पहली बार ऋषि कपूर को विख्यात फिल्ममेकर और सुपरस्टार राजकपूर के घर पर देखा. उन्होंने आरके स्टूडियो के बारे में बताया, 'मैं आर के स्टूडियो में इसके(निधन) बाद और अधिक बार देखूंगा, जब एक मेहनती उत्साही नौजवान बतौर एक्टर फिल्म बॉबी के लिए तैयारी कर रहा था. वह उनके रास्ते में आने वाली हर चीज़ को सीख रहे थे. आरके स्टूडियो के फ़र्स्ट फ्लोर के कॉरीडोर के अंत में स्थित राज जी के मेकअप रूप में वो रिहर्सल कर रहे होते थे.'
View this post on Instagram
अपने दादा की तरह चलते थे ऋषि कपूर
बिग बी कहते हैं कि वह अपने दादा पृथ्वी राज कपूर की तरह विश्वास के साथ चलते थे. वह जब भी कोई लाइन बोलते थे, तो लगता था कि उनके बदले ये लाइनें कोई और नहीं बोल सकता था. उनका कोई विकल्प नहीं था. वह शूटिंग के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी काफी मज़ाकिया किस्म के शख्स थे. अगर फिल्म की शूटिंग के बीच ज्यादा अंतर है, तो वह कार्ड खेलते थे. आपको बता दें अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 102 नॉट आउट थी.