अमर सिंह के निधन पर अमिताभ बच्चन ने झुकाया सिर, ब्लॉग में दी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और नेता अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ब्लॉग में अपने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंनने सिर झुका रखा है. उन्होंने कहा कि करीबी जीवन, करीबी संबंध और आत्मा नहीं रही.
कोरोना वायरस से संक्रमित अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए अपने करीबी दोस्त और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपने दोस्ताना संबंधों को याद किया. अमर सिंह का सिंगापुर के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद शनिवार (1 अगस्त) को निधन हो गया था. वह 64 साल के थे. उनका 2011 में गुर्दा प्रत्यारोपण (किडनी ट्रांसप्लांट) हुआ था और लंबे समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी. बीते कई महीनों से उनका सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था.
अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती लगभग दो दशक से भी ज्यादा पुरानी थी. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर सिर झुकाए हुए ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और लिखा, "शोक में डूबे, सिर झुकाए, केवल प्रार्थनाएं बची हैं. करीबी जीवन, करीबी संबंध और आत्मा नहीं रही." ऐसा माना जाता है कि जब अमिताभ बच्चन का प्रोडक्शन हाउस अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) दिवालिया होने के कगार पर था तब अमर सिंह ने उनकी मदद की थी और इस तरह उन दोनों के बीच मित्रता की शुरुआत हुई.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ब्लॉग-
जया बच्चन को राजनीति में लाने का श्रेय भी अमर सिंह को जाता है. वह 2004 में समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य बनी थीं. लेकिन अमिताभ और अमर सिंह की मित्रता में तब खटास आई जब सिंह को सपा से निकाल दिया गया और जया बच्चन ने पार्टी में बने रहने का फैसला किया.
इस साल फरवरी में अमर सिंह ने बच्चन परिवार से अपने मतभेदों को भुलाते हुए ट्विटर पर लिखा था, "आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे सीनियर बच्चन जी से इस बारे में संदेश मिला है. जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार के लिए मेरी अत्यधिक प्रतिक्रियाओं पर खेद प्रकट करता हूं. ईश्वर उन सभी का भला करें."