Amitabh Bachchan Trolled for Launch KRK Book: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मी पर्दे के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हर मुद्दे पर वो सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हैं. ट्विटर पर जहां बिग बी के 47.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर उनको 30.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यही वजह है कि वो जैसे की कोई पोस्ट शेयर करते हैं वो फौरन वायरल हो जाता है. ट्विटर पर उन्होंने कुछ देर पहले बॉलीवुड के सबसे विवादित सेलिब्रिटी कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानि केआरके (KRK) के लिए एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. 


अमिताभ बच्चन ने #KRK के साथ उनकी किताब Controversial KRK का एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद केआरके ने जवाब में बिग बी को शुक्रिया लिखा. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी बायोग्राफी Controversial KRK महानायक द्वारा लॉन्च की गई.'






इस बात से कमाल राशिद खान जरूर खुश हो रहे होंगे उनकी किताब अमिताभ बच्चन ने लॉन्च की लेकिन बिग बी के फैंस उनके इस ट्वीट के बाद से काफी नाराज हैं. वो अमिताभ के इस ट्वीट का काफी आलोचना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'क्या दिन आ गए हैं सर जो आप केआरके को प्रमोट कर रहे हैं.'










वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'मालिक इतने बुरे दिन जब एबीसीएल डूबी थी तब भी आए नहीं लग रहे थे. आखिर क्या मजबूरी है ये.' एक अन्य फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'केआरके के पास आपका कोई वीडियो है क्या सर.' 






अपनी किताब को लेकर चर्चा में केआरके:


आपको बता दें कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) कई बार अपने विवादित बोल और ट्विट के चलते लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. उनके बड़बोलेपन का ही नतीजा है कि कम ही लोग उन्हें पसंद करते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Shakira Dance: 6 इंच की ऊंची हिल्स पहन कर शकीरा ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफ


Punjabi Movie Trailer: जरीन खान की फिल्म 'पोस्ती' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों पर मचाएगी धमाल