Jawaharlal Nehru University: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक लेटेस्ट ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बी के इस ट्वीट को दिल्ली स्थित जेएनयू में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इस हमले पर उन्होंने बिना लफ्जों के अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनके इस ट्वीट की फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनसे JNU हमले को लेकर रिएक्शन की मांग कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर देर रात 'हाथ जोड़ने वाली' इमोजी ट्वीट की. उनके ट्वीट को अभी तक 454 बार रीट्वीट किया जा चुका है, वहीं उसे 8.5 हजार लाइक्स मिले हैं. बिग बी का यह ट्वीट तब का है, जब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हमला किया.
यहां देखिए बिग बी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया:
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से वर्तमान हालात पर अपने विचार प्रकट करने को कहा. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस हमले को लेकर खुलकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. रविवार की शाम को जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों द्वारा छात्रों पर योजनाबद्ध ढंग से किये गये हिंसक हमले के विरोध में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर रोड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. हालांकि इसमें भी बिग बी मौजूद नहीं थे.