एक्सप्लोरर
Advertisement
अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब, रात भर किया था काम, मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई है. राजस्थान के शहर जोधपुर में फिल्म की शूटिंग चल रही है. उन्होंने पूरी रात काम किया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.
नई दिल्ली: आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई है. राजस्थान के शहर जोधपुर में फिल्म की शूटिंग चल रही है. उन्होंने पूरी रात काम किया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. अब मुंबई से डॉक्टरों की एक टीम चार्टर प्लेन से जोधपुर पहुंची है. डॉक्टरों की टीम के जांच करेगी जिसके बाद ही ये फैसला किया जाएगा कि उन्हें मुंबई ले जाना है या नहीं.
अमिताभ के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आमिर खान भी उनके साथ हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक अमिताभ अपने होटल के कमरे में हैं और आराम कर रहे हैं. सुबह पांच बजे शूटिंग खत्म करने के बाद अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा कि वे तबियत खराब महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि वे अपने डॉक्टरों की टीम से मिलेंगे और आराम करेंगे.
फैन्स का तांता लगा
जैसे ही ये खबर मीडिया में आई, करोड़ों दिलों पर अपनी अदाकारी से हुकूमत करने वाले देश के सबसे चहेते कलाकार का हाल जानने के लिए सैंकड़ों फैन्स जोधपुर एयरपोर्ट और होटल के करीब जमा हो गए. सभी फैन्स की एक ही चाहत है कि आखिर उनके प्रिय सुपरस्टार को हुआ क्या है. अब तक की रिपोर्ट से साफ है कि अमिताभ बच्चन बिल्कुल ठीक हैं. हालांकि, थके हुए हैं.
कुली हादसे की याद ने फिर रुलाया
जब कभी भी अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ती है, वक़्त की सुई टिक टिक करती हुई 36 साल पहले की यादों में लौट जाती है. तब 2 अगस्त 1982 को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ था. इस हादसे में अमिताभ बच्चन के पेट में मेज का कोना लगा था और उन्हें 2 महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था. ये वो वक़्त था जब अमिताभ की सेहत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं हुईं थी. हर गली मुहल्ले और चौक चौराहों पर उनकी जिंदगी की जंग के ही किस्से सभी की जुबान पर थे.
अमिताभ बच्चन के लाखों फैन्स ने उनके लिए दुआएं की थीं और वो भी मानते हैं कि उन्हीं दुआओं ने उनकी जान बचा ली. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां में अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ठगों और उनके किस्सों को आधारित है. आजादी से पहले ठग देश भर में फैले थे और आम जनता के लिए मुसीबत बने हुए थे.
हालांकि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने ट्वीट किए थे-
T 2742 -" We are very good lawyers for our own mistakes, and very good judges for the mistakes of others "~ PaulC
हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ; और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश - Judge ~ab pic.twitter.com/CSUKON0vFV — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2018
T 2741 - 4:51 AM .. and just back from work .. ! बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता the city Jodhpur sleeps .. and so shall I in a while after connecting with the well wishers .. love???????????????????? pic.twitter.com/2bsjzkLp3U
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion