नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनज़र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है, जिसके चलते हर चीज़ रुक गई है. यही वजह है कि अब अमिताभ बच्चन अपने फैंस से होने वाली हर रविवार की मुलाकात भी नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना के कहर से पहले मुंबई में बीग बी के घर के बाहर हर रविवार को हज़ारों लोगों की भीड़ जुटा करती थी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी बाहर आकर लोगों से मुलाकात करते थे और उनका अभिवादन स्वीकार किया करते थे.


फैंस से मुलाकात नहीं होने का ही असर है कि अमिताभ बच्चन अब सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ वार्तालाप कर रहे हैं. बिग बीग इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को रिप्लाई दे रहे हैं. जब एक फैन ने अमिताभ बच्चन से इंस्टाग्राम पर पूछा, "सर आप कभी देश का पीएम बनना चाहते थे." तो उन्होंने खास अंदाज़ में जवाब दिया.


अमिताभ बच्चन ने ठहाके वाली इमोजी के साथ रिप्लाई किया, "यार सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो." बीग बी का ये जवाब उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.



आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में कांग्रेस के टिकट पर अलाहाबाद (अब प्रयागराज) से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उन्होंने वहां से जीत भी हासिल की, लेकिन तीन साल बाद इस्तीफा दे दिया था. अमिताभ ने उस सीट पर 1,87,895 वोटों से जीत हासिल की थी, जो कि एक रिकॉर्ड है.


गौरतलब है कि अमिताभ बच्चने इन दिनों कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो गरीबों की मदद को भी हाथ बढ़ा रहे हैं. बिग बी ने कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब एक लाख लोगों को 1500-1500 रुपये के फूड कूपन दिए हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus से हुई इस शख्स की मौत से दुखी हैं आलिया-रणबीर, ऐसे किया याद 


ऋतिक रोशन की साली के घर में मिला था कोरोना पॉजिटिव, अब परिवार की रिपोर्ट आई सामने