Amitabh Bachchan Bankurpt: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इंडिया के सबसे एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में हुरून इंडिया रिच लिस्ट सामने आई है. जिसमें अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान ने नंबर वन अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन 1600 करोड़ की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं. अब जहां बिग बी 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं वहीं एक समय ऐसा आया था जब उनका दीवाला निकल गया था. वो 90 करोड़ के कर्ज के तले डूब गए थे.
अमिताभ बच्चन जब भी अपने पुराने समय को याद करते हैं वो इमोशनल हो जाते हैं. उन्होंने अपना एक प्रोडकक्शन हाउस खोला था. जो असफल हो गया था, उसके बाद वो कर्जे में डूब गए थे.
कंपनी शुरू करना पड़ा भारी
अमिताभ बच्चन जब अपने करियर के पीक पर थे तब उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला लिया था. उन्होंने अपनी कंपनी एबीसीएएल शुरू की थी. इस कंपनी से बिग बी को शुरुआत में तो सक्सेस मिली थी. एक साल कंपनी के लिए बहुत कामयाबी से भरा रहा था लेकिन दूसरे साल इसका बुरा हाल हो गया था. जिसकी वजह से नुकसान के चलते वो करोड़ों के कर्ज में डूब गए थे. बिग बी दीवालिया हो गए थे.
धीरूभाई अंबानी ने बढ़ाया मदद का हाथ
जब अमिताभ बच्चन 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए थे. तब उनकी मदद के लिए धीरूभाई अंबानी आगे आए थे. उन्हें जब बिग बी की कंडीशन के बारे में पता चला था तो उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी से कहा था कि- 'इसका बुरा वक्त है, इसे कुछ पैसे दे दो.' मगर अमिताभ बच्चन ने उनसे मदद लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा था कि वो अपना कर्जा खुद उतारेंगे.
ऐसे बदले दिन
थोड़े मुश्किल समय के बाद अमिताभ बच्चन के दिन तब पलटने शुरू हुए जब उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करना शुरू किया. इस शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन पर एपिसोड के शुरूआत में करीब 25 लाख रुपये लेते थे. जिससे धीरे-धीरे उनका कर्जा उतरना शुरू हुआ और उन्होंने अपना सारा कर्ज उतार दिया था.
कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ बच्चन की जिंदगी सवार दी. अब तक वो इस शो के 15 सीजन होस्ट कर चुके हैं. सिर्फ सीजन 3 था जो अमिताभ बच्चन ने होस्ट नहीं किया था. उसके बाद से अब तक सारे सीजन वो ही होस्ट कर रहे हैं. सीजन 16 में प्रति एपिसोड बिग बी 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 10 फिल्मों से गुलजार होंगे साल 2024 के चार महीने, मेकर्स ने खेला करोड़ों का दांव, देखें दिसंबर तक का मूवी कैलेंडर