Amitabh Bachchan News: एक्ट्रेस जया बच्चन ने 1971 में फिल्म गुड्डी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र मेल लीड रोल में थे. फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने बनाया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म कमर्शियली और क्रिटिकली सक्सेस हुई थी. इस फिल्म से जया बॉलीवुड में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर स्टैब्लिश हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे. लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था.


अमिताभ हुए थे फिल्म से बाहर
डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ को जया बच्चन के पति नवीन के रोल के लिए कास्ट किया गया था. अमिताभ ने गुड्डी के लिए 10 दिन की शूटिंग भी कर ली थी. लेकिन फिर उन्हें रिप्लेस कर दिया था. हालांकि, फिर उन्होंने फिल्म में एक कैमियो रोल निभाया था अमिताभ बच्चन के तौर पर. वहीं नवीन का रोल  Samit Bhanja ने निभाया था. एक्टर बंगाली सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं.


डायरेक्टर ने बताया था बाहर करने का कारण


ऋषिकेश मुखर्जी से जब पूछा गया था कि अमिताभ को फिल्म से बाहर क्यों किया गया था? इस पर उन्होंने टाइम्स नाऊ से कहा था- जब अमिताभ छोटा रोल प्ले करने वाले थे, जो कि जया का लव इंटरेस्ट था. उसी वक्त मैं उन्हें आनंद के लिए साइन कर चुका था. मैं अमिताभ को छोटे रोल के लिए गंवाना नहीं चाहता था. गुड्डी में मुख्य किरदार धर्मेंद्र के लिए लिखा गया था. धर्मेंद्र ने धर्मेंद्र का रोल प्ले किया था, वो स्टार जिसकी जया फैन थीं.


बता दें कि ये फिल्म अमिताभ और जया की शादी से दो साल पहले हुई थी. अमिताभ और जया की शादी 3 जून 1973 में हुई थी. वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद सुपरहिट रही. इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी और एक्टिंग दोनों को ही इतना पसंद किया गया कि फिल्म ने जमकर कमाई की. आनंद को क्लासिक फिल्मों में कास्ट किया जाता है.


ये भी पढ़ें- एक्टर्स की फीस में अंतर को लेकर Arshad Warsi ने किया रिएक्ट, बोले- 'इतनी ज्यादा मिल रही, नहीं मिलनी चाहिए'