Lockdown में फैंस को COVID-19 को लेकर ऐसे जागरुक कर रहे थे अमिताभ बच्चन, Video
लॉकडाउन के दौरान किए गए अमिताभ बच्चन के कुछ कामों के बारे में बताने जा रहे हैं. तीन दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर एक बेहद खास कविता शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन लॉकडाउन में भी खासा बिजी रहे थे. इस दौरान भी उन्होंने कई वीडियो शूट किए और फैंस का मनोरंजन करते रहे. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान भी अमिाताभ बच्चन घर से लगातार काम करते है. आज 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन का काम करने का जज्बा किसी 30 साल के युवा से कम नहीं है. देशभर में फैली महामारी के बीच अमिताभ बच्चन भी इसकी चपेट में आ गए हैं और नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अमिताभ ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. हालांकि इन दोनों के अलावा पूरे परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
यहां हम आपको बीते कुछ समय और खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान किए गए अमिताभ बच्चन के कुछ कामों के बारे में बताने जा रहे हैं. तीन दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर एक बेहद खास कविता शेयर की. इस कविता के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ''ये वक्त गुजर जाएगा..''
View this post on Instagram
इसके अलावा अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर चैलेंज गेम भी खेलते नजर आए. अमिताभ बच्चन नें एक वीडियो जारी कर 5 टंगट्विस्टर वर्ड्स बताए और उन्हें बोलने के लिए कहा. अमिताभ ने इसके उन्होंने इसे लेकर आयुष्मान खुराना सहित कई सितारों को नॉमिनेट किया था.
इतना ही नहीं लॉकडाउन के बीच वो लगातार कोरोना वारस को लेकर फैंस को जागरुक करते नजर आते थे. वो वक्त-वक्त पर कभी वीडियो तो कभी तस्वीरें शेयर कर लोगों से मास्क लगाने की अपील करे दिखे. वहीं इस सब के बीच और जागरुकता के बीच उनका कोरोना संक्रमित होना उनके फैंस के लिए हैरान कर देने वाला है.
View this post on Instagram