बेटे अभिषेक के साथ अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देखने पहुंचे अमिताभ बच्चन, संडे को ऐसे बनाया फन डे
Amitabh Bachchan Watch Kalki 2898 Ad: अमिताभ बच्चन ने बीते दिन यानी संडे को फन डे बनाते हुए अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी देख ली है. इस फिल्म को उन्होंने अपने बेटे के साथ देखा.
Amitabh Bachchan Watch Kalki 2898 Ad: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार से दौड़ रही है.
फिल्म देखने के बाद लोग इसके साथ-साथ अमितभ बच्चन की अदाकारी से फिर से कायल हो गए हैं. अब जब फिल्म को इतनी तारीफ मिल रही है, तो भला बिग बी इसे देखने के कैसे चूक जाते. तो अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को आखिरकार देख ही लिया है और इसके बारे में अपने व्लॉग में शेयर किया है.
अमिताभ ने अभिषेक संग देखी कल्कि
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी जैसे ही रिलीज हुई, वैसे ही रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर समेत कई सितारों ने इसपर अपने रिव्यू देने शुरू किए. उन्होंने फिल्म के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की अदाकारी की भी खूब तारीफ की. अब अमिताभ बच्चन ने भी अभिषेक बच्चन के साथ अपनी फिल्म देख ली है और अभिषेक बच्चन ने इसका रिव्यू शेयर किया है.
अमिताभ ने व्लॉग पर बताया फिल्म देखने का अनुभव
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने व्लॉग में लिखा, ‘रविवारों का रविवार, बड़े पर्दे पर कुछ दोस्तों के साथ कल्कि देखी. मैंने फिल्म बेटे अभिषेक के साथ देखी. कहने के लिए बहुत कुछ है.. लेकिन सुबह 5:16 बजे हो रहे हैं और शुजात हुसैन खान दोहरा रहे हैं.. अहा हा .. कोई नहीं चाहता कि रात खत्म हो. आईमैक्स थिएटर्स का खूबसूरत माहौल, खूबसूरती और सुविधाएं काफी बेहतरीन थीं. सालों से बाहर नहीं निकला था, लेकिन डेवलपमेंट देखने के लिए बाहर निकलना काफी सुकून भरा था’.
कल्कि देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने किया रिव्यू
वहीं फिल्म देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने इसका रिव्यू किया है. उन्होंने महज एक शब्द में लिखा, ‘वाओ जस्ट माइंड ब्लोइंग’. कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज होने के महज चार दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 555 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर कल्कि का तूफान आया हुआ है. वहीं रविवार को फिल्म ने 88.2 करोड़ की शानदार कमाई की.
यह भी पढ़ें: ‘आप क्या छू सकते हैं क्या नहीं…’, Mirzapur में श्वेता त्रिपाठी संग दिए गए इंटीमेट सीन पर खुलकर बोले विजय वर्मा