हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन रैंप पर दुल्हन के अवतार में उतरीं. इस दौरान श्वेता काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं. वहीं ऑडियंस में बैठे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बेटी को खूब चीयर करते दिखाई दे रहे थे. इसी दौरान बिग बी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो बेटी को चीयर करने के लिए सीटी बजाते दिखाई दे रहे हैं.


रणवीर सिंह के साथ '83' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं कपिल देव की बेटी अमिया, ये रही डिटेल्स





इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो बिग बी रैंप वॉक करती बेटी को चीयर करते हैं और फिर उनका वीडियो भी खुद ही बनाते हैं. ऐसे में उनके सामने एक फोटोग्राफर आ जाता है जिसके कारण उनका वीडियो ठीक से रिकॉर्ड नहीं हो पाता. ऐसे में बिग बी उस फोटोग्राफर को आवाज लगाते हैं और हटना के इशारा करते हैं.


प्रतीक बब्बर की पत्नी सान्या ने डायरेक्शन में किया डेब्यू, म्यूजिक वीडियो में पति को किया डायरेक्ट





इस दौरान बिग बी के साथ उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी दिखाई दे रही हैं.


गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर के साथ वायरल हो रही है फरहान अख्तर की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीर, यहां देखिए





आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के इस ब्राइडल लहंगे में श्वेता रैंप वॉक करती नज़र आईं.


VIDEO: रणबीर कपूर ने जीत की खुशी में स्टेज पर प्रीति जिंटा को किया ऐसा KISS, आलिया भी हो गईं हैरान





इससे पहले भी श्वेता फैशन शोज में दिखाई दे चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस फैशन शो की तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है.


मियामी बीच पर हॉलीडे इन्जॉय कर रहे हैं निक-प्रियंका, रणवीर सिंह के गाने पर यूं झूमे निक जोनास



यूं तो श्वेता बच्चन रैंप पर कम ही नज़र आती हैं लेकिन यहां उनका ये अवतार लोगों को काफी पसंद आया. जया बेटी को देखकर काफी खुश थीं और तालियां बजाती दिखाई दे रही थीं.