KBC 13: गंभीर बीमारी से जूझ रहे 'अयांश' के लिए Amitabh Bachchan ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या करने वाले हैं इस बच्चे के लिए
KBC 13: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फराह खान ने हॉट सीट पर आने के बाद एक बच्चे का जिक्र किया जो एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. उन्होंने लोगों से इस बच्चे की मदद की अपील की.
KBC 13: टीवी के फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 13वां सीजन शुरू हो चुका है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. शो में हर शुक्रवार विशेष एपिसोड प्रसारित किया जाता है. इसबार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) हॉट सीट पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों का जवाब दिया.
शो में पहुंचीं दीपिका और फराह ने गेम के दौरान एक बच्चे का जिक्र किया जो एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. उन्होंने बताया कि वह इस बच्चे के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उसे इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन लगाया जा सके. इस एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है.
दीपिका ने बताया कि वह इस शो में 17 महीने के आयांश के लिए आई हैं. उन्होंने बताया कि आयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसका पूरा असर उसके नर्वस सिस्टम पर पड़ा है, जिसकी वजह से वह ठीक से उठ-बैठ नहीं सकता है.
शो के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो किया जारी
शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें फराह रोती हुई दिखाई देती हैं. इसके बाद वह अमिताभ को बताती हैं कि उन्हें इस बच्चे की जान बचानी है. इसके बाद अमिताभ उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिलाते हैं और कहते हैं कि वह भी दान देना चाहते हैं. हालांकि, वह दान की राशि नहीं बताते हैं. उन्होंने और लोगों से भी अपील की है कि वे इस बच्चे की मदद के लिए सामने आएं और धनराशि जुटाने में मदद करें.
ये भी पढ़ें :-
Tabbar Teaser Release: सस्पेंस से भरी होगी वेब सीरीज Tabbar, टीज़र में मर्डर मिस्ट्री की दिखी झलक