दोषी इस फिल्म से अपनी वापसी कर रहे हैं और वह खुद को बिग बी के साथ दूसरी बार काम करने का अवसर मिलने के लिए भाग्यशाली मानते हैं. दोषी ने कहा, "उनकी प्रतिभा व प्रदर्शन बेजोड़ रहा है और उन्हें हमेशा समीक्षकों से काफी प्रशंसा मिली है. उनके लिए उपलब्धि सिर्फ सफलता की कसौटी नहीं रही है, बल्कि वह बहुतों के लिए अपनी धुन व दृढ़ता को लेकर उदाहरण रहे हैं."
VIDEO: पहली दफा साथ डांस करते दिखे अमिताभ और आमिर, रिलीज़ हुआ TOH का पहला गाना ‘वशमल्ले’
दोषी ने कहा, "निर्देशक को जहाज का कप्तान कहा जाता है और नीरज पाठक उत्कृष्टता व प्रतिभा से परिपूर्ण हैं." फिल्म के लिए दो गानों की रिकॉर्डिग हो चुकी है, जिसमें एक सोनू निगम व एक सिद्धांत माधव ने गाया है.
शोषण के आरोप का सामना कर रहे गौरांग
एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए साल 2007 में हुए अपने साथ शोषण और हिंसा को लेकर खुलासे करते हुए तस्वीर भी साझा की.
आलोक नाथ ने नोटिस का जवाब देने से किया इनकार, IFTDA ने कहा- सख्त एक्शन लेंगे
फ्लोरा ने आरोप लगाते हुए कहा, 'साल 2007 में वैलेंटाइन्स डे के दिन निर्माता गौरांग दोषी जो कि उस वक्त मेरे साथ रिलेशन में था और प्यार करने का दावा करता था, ने मुझे मारा था. उस वक्त मैं टूटे हुए जबड़े और आत्मा पर लगे उम्र के घाव देख रही थी. मैंने उस वक्त जब इस बारे में बात की तो ये सब मेरे खिलाफ जा रहा था,क्योंकि वो इंडस्ट्री में एक पावरफुल व्यक्ति था. साथ ही कोई उस लड़की पर विश्वास नहीं करना चाहता जो इस इंडस्ट्री में नई हो.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''उसने मुझे डराया-धमकाया और कोशिश की कि मुझे फिल्मों में काम न मिले. सबसे बड़ी बात कि मुझे इस पर यकीन दिलवाने के लिए मुझे फिल्मों से बाहर निकलवा दिया. अत्याचार करने वाला अक्सर भूल जाता है लेकिन सहने वाले के दिल में वो दर्द जिंदगीभर के लिए रह जाता है.''