Amitabh Bachchan On Janmashtami: बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में सदी के महानायक बिग बी ने देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) की शुभकामनाएं दी हैं.  जन्माष्टमी 2022 उपलक्ष्य के मौके पर अमिताभ बच्चन ने इंटरनेट पर एक खास वीडियो को शेयर किया है. मालूम हो कि देशभर में  कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा.


बिग बी ने दीं कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अक्सर किसी भी खास अवसर पर अपनी तरफ से स्पेशल मैसेज देते रहते हैं. इस बीच भला कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बिग बी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आए तो ऐसा हो नहीं सकता. दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से अमिताभ कृष्ण जन्माष्टमी बधाईयां दे रहे हैं. गौर किया जाए बिग बी के इस लेटेस्ट वीडियो की तरफ तो आप देख सकते हैं कि यह वीडियो अमिताभ की सुपरहिट फिल्म खुद्दार का ''मच गया शोर सारी नगरी में'' गाने का है, जिसमें वह जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ते हुए नजर आ रहें. 






वीडियो में अभिषेक बच्चन की झलक


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि इसमें बिग बी के सुपुत्र और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की झलक देखने को मिलेगी. दरअसल अमिताभ के इस वीडियो में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की साल 2014 में आई सुपरहिट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) उत्सव के मौके का सीन शामिल है. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का ये लेटेस्ट वीडियो काफी छा रहा है. फैन्स इस वीडियो को लाइक करने के साथ-साथ अमिताभ को जन्माष्टमी के अवसर की बधाई दे रहे हैं. मालूम हो कि अमिताभ आने वाले महीने में फिल्म ब्रह्मास्त्र से बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले हैं. 


Dhanashree Verma ने इंस्टाग्राम से हटाया पति का सरनेम, क्या युजवेंद्र चहल संग रिश्ते में आ गई है दरार?


Box Office Collection: Akshay Kumar की Raksha Bandhan का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, पहले हफ्ते में नहीं छू पाई 40 करोड़ का आंकड़ा