अस्पताल से लौटने पर बिग बी ने लिखी कविता, ‘…मैं अस्पताल जाता हूं’
उन्होंने लिखा कि अस्पताल जाना उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे वो उम्र के इस पड़ाव तक जारी रखे हुए हैं.
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने फैंस के लिए कविता लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने ब्लॉग के जरिए लिखी कविता में अस्पताल जाने के अनुभवों को साझा किया है. अमिताभ शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.
उन्होंने लिखा कि अस्पताल जाना उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे वो उम्र के इस पड़ाव तक जारी रखे हुए हैं.
अमिताभ के ब्लॉग पर लिखी कविता की शुरुआती पंक्तियां हैं, "जी, हां जनाब मैं अस्पताल जाता हूं, बचपन से ही इस प्रतिक्रिया को जीवित रखता हूं, वहीं तो हुई थी मेरी प्रथम पैदाइशी चीत्कार, वहीं तो हुआ था अविरल जीवन का मेरा स्वीकार, इस पवित्र स्थल का अभिनंद करता हूं मैं, जहां ईश्वर की बनाई प्रतिमा की जांच होती है तय."
T 2610 - And the translation of the Blog verse as promised :https://t.co/Lsh95u94TN pic.twitter.com/gxosQRPn86
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2018
उन्होंने ब्लॉग में लीलावती अस्पताल जाने का जिक्र करते हुए लिखा कि वह वहां चिकित्सकों से मिले और उनकी बातों से राहत महसूस हुई.
उन्होंने लिखा, "पहुंच गया आज रात्रि मैं लीलावती के प्रांगण में, देव समान दिव्यों के दर्शन करने के लिए मैं, विस्तार से देवी-देवताओं से परिचय हुआ, उनकी वचन-वाणी से आश्रय मिला."
अमिताभ मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं और उनका यह कवि रूप समय-समय पर देखने को मिलता रहता है.