Amitabh Bachchan Pens Moving Note To Fans: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक दिन पहले यानी 11 अक्टूबर 2022 को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. फैंस से लेकर तमाम मनोरंजन जगत की हस्तियों में बिग बी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वहीं अब अमिताभ बच्चन ने शुभकामनाएं देने के लिए फैंस के लिए एक नोट अपने आधिकारिक ब्लॉग से साझा किया है. 


फैंस के लिए बिग बी का नोट:


अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग से अपने शुभचिंतकों को इतना प्यार और स्नेह बरसाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ब्लॉग में लिखा, 'एक और 365...एक और शुरुआत ...जैसा की पहले कई और शुरुआत करते हैं... शुरुआत की जरूरत होती है... वो अंत देते हैं... और अंत को प्यार और देखभाल की जरूरत होती है..' शब्दों के जरिए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके लिए उनके फैंस का प्यार क्या मायने रखता है.




अमिताभ बच्चन ने मनाया अपना 80वां जन्मदिन


इस ब्लॉग में उन्होंने आगे लिखा है, 'मेरे लिए ये कोशिश करना भी नामुमकिन है कि आपके प्यार और स्नेह का मेरे लिए क्या मायने है... इसलिए मैं अपने हाथ जोड़ता हूं और उदार भावना के साथ आप सभी के लिए प्रार्थना करता हूं ..'


बता दें, बिग बी की एक झलक पाने के लिए उनके घर सामने अक्सर की हजारों फैंस का हुजूम खड़ा रहता है. उनके जन्मदिन के मौके पर भी नजारा कुछ ऐसा ही था और फिर 11 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के दिन आधी रात को वो सरप्राइज देने के लिए जलसा से बाहर निकले. उनके चाहने वालों के लिए ये पल काफी सुखद रहा. 


इस बीच, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 4 दिवसीय फिल्म समारोह - 'बच्चन बैक टू द बिगिनिंग' की मेजबानी की, जिसमें सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कुछ बेहतरीन फिल्में दिखाई गईं. वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' में मंगलवार को जया बच्चन और अभिषेक बच्चन की सरप्राइज एंट्री हुई. इस मंच पर भी परिवार और केबीसी के दर्शकों के साथ बिग बी का जन्मदिन काफी यादगार तरीके से मनाया गया. 


ये भी पढ़ें:


Doctor G Box Office Prediction: पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है 'डॉक्टर जी', जानें कैसी रहेगी आयुष्मान खुरानी की फिल्म की ओपनिंग


Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर का पत्ता साफ! शालीन भनोट को इस एक्ट्रेस से हुआ प्यार, गौतम विग ने घरवालों के सामने लिए मजे