Amitabh Bachchan Emotional Note For Raju Srivastav: अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दुनियाभर को हंसाने वाला राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुवार को उन्हें अंतिम विदाई दे दी गई. नेता से लेकर अभिनेता और राजू के फैंस ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, वहीं राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के कुछ देर बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिवंगत कॉमेडियन को याद करते हुए एक ब्लॉग लिखा.


राजू श्रीवास्तव के लिए बिग बी का ब्लॉग:


बिग बी ने अपने ब्लॉग में राजू श्रीवास्तव को 'सहयोगी, मित्र और एक रचनात्मक कलाकार से संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, 'एक और साथी, मित्र और एक रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया. अचानक बीमारी आई और फिर वो समय से पहले चले गए. अभी तो उनकी रचनात्मकता बाहर आनी थी. उनका हास्य बोध और जन्म के साथ मिली हास्य कला हमेशा हमारे साथ रहेगी. वो अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और भगवान को भी हंसाते रहेंगे.'


अमिताभ बच्चन ने भेजी थी राजू श्रीवास्तव के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग:


अभिनेता ने अपने ब्लॉग में उस वॉयस रिकॉर्डिंग का भी जिक्र किया जो उन्होंने राजू के लिए रिकॉर्ड करके भेजा था, जब वो कोमा में थे. उन्होंने बताया कि राजू के परिवार वालों ने उनकी तबीयत में सुधार का प्रयास करने के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करके भेजने का आग्रह किया था. मैंने ऐसा किया और राजू ने मेरी आवाज सुनने के बाद एक बार अपनी आंखें भी खोली थीं लेकिन फिर बंद कर ली.'


बता दें कि जब राजू (Raju Srivastav) अस्पताल में भर्ती हुए थे तब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा था जिसे हर दिन राजू को सुनाया जाता था. आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव अपने कॉमेडी करियर में कई बार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर लोगों को हंसा चुके हैं. बिग बी भी कॉमेडियन के बड़े प्रशंसक थे.


ये भी पढ़ें:


Bhojpuri Song: फिल्म 'नागिन' के इस गाने में ख़ुशी से झूम उठीं Rani Chatterjee, वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का खिलखिलाता अंदाज़


रणबीर कपूर के बारे में बेस्‍ट फ्रेंड Ayan Mukerji ने बताई ऐसी बात, जानकर हंस पड़ेंगे आप