अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जब वह न सिर्फ आपके जूते पहनता है बल्कि एक ही आकार की कुर्सी पर बैठने लगता है तो फिर वह सिर्फ आपका बेटा नहीं बल्कि आपका प्यारा दोस्त भी होता है."
तस्वीर में अमिताभ और अभिषेक थ्री स्टेक्ड चेयर पर बैठे गंभीर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर अमिताभ की पहली तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' के सेट से ली गई है. इन दिनों अमिताभ 'उर्यन्ता मणिथन' और फैंटेसी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं जबकि अभिषेक वेब शो 'ब्रेथ' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे.
बता दें कि अमिताभ कुछ वक़्त पहले तापसी पन्नू के साथ 'बदला' फिल्म में दिखाई दिये थे. बड़े पर्दे के साथ-साथ अमिताभ जल्द ही छोटे पर्दे पर 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आने वाले हैं.
पाटिल का पंच: IPL के आधार पर क्या विश्वकप में पांड्या की जगह है पक्की?