बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन के बाद से उनके चाहने वालों से लेकर नेता और अभिनेता आहत हैं. उनके निधन के बाद सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. ऐसे में उनके साथ करने वाले स्टार्स और सेलिब्रिटी भी काफी उदास हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इरफान खान के निधन से काफी आहत है. इरफान खान के निधन के अगले दिन एक्टर ऋषि कपूर के निधन भी उन्हें तोड़ दिया है. इन दोनों ही कलाकारों के साथ अमिताभ बच्चन का गहरा नाता रहा है. लेकिन अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि उन्हें इरफान के जाने का दुख बहुत ज्यादा है.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और इरफान खान ने डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म पीकू में साथ काम किया था. फिल्म के दौरान दोनों के बीच संबंध मधुर और मजबूत हो गए. इरफान खान की निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, 'टी-3518 एक उम्रदराज अभिनेता का निधन और यंग अभिनेता का निधन... दूसरे की मौत का पहली की मौत से ज्यादा दुख.. क्यों? क्योंकि आप दूसरे के खोए मौकों के बारे में सोचते हो, जो हो सकता था उसके बारे में.''
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट
इससे पहले उन्होंने डायरेक्टर शूजीत सरकार क द्वारा शेयर कि गया गया एक म्यूजिकल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शौमिक दत्ता म्यूजिकल श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसका म्यूजिक फिल्म पीकू की थीम पर आधारित है. अमिताभ बच्चन ने शूजीत सरकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इरफान को इस म्यूजिक पीस के बेहतर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती है, पीकू की थीम. यह गाना सुनकर आपका दिल भर जाएगा.'
ऋषि कपूर को दी म्यूजिकल श्रद्धांजलि
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने एक्टर ऋषि कपूर को भी एक म्यूजिकल श्रद्धांजलि दी है. दोनों ने फिल्म 102 नॉट आउट में काम किया था. अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर को याद करते हुए गीता दत्त का फेमस सॉन्ग वक्त ने किया क्या हंसी सितम शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वक्त ने किया क्या हंसीं सतम, तुम रहे न तुम, हम रहे न हम.'