Mumbai Rain: तंज कसने वाले को बिग बी ने दिया जवाब- मत बताओं तुम मेरी कमजोरियों को...
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने उन लोगों को बहुत ही विनम्रता से एक कविता के जरिए जवाब दिया है जो ऐसे हालात के लिए बीएमसी पर तंज कस रहे हैं.
![Mumbai Rain: तंज कसने वाले को बिग बी ने दिया जवाब- मत बताओं तुम मेरी कमजोरियों को... Amitabh Bachchans Humble Response To Sarcastic Tweet On Mumbai Rain Mumbai Rain: तंज कसने वाले को बिग बी ने दिया जवाब- मत बताओं तुम मेरी कमजोरियों को...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/30140950/amitabh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. महानगर में रेल, सड़क सेवाएं बंद हैं. शहर के स्टेशनों पर अब भी लाखों लोग फंसे हुए हैं. कल से ही लगातार बॉलीवुड सितारे मुंबई में लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने उन लोगों को बहुत ही विनम्रता से एक कविता के जरिए जवाब दिया है जो ऐसे हालात के लिए बीएमसी पर तंज कस रहे हैं.
पहले आपको बताते हैं कि मामला क्या है. दरअसल आज किसी ने सोशल मीडिया पर मुंबई की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मैंने तो मुंबई की सड़कों पर कोई गड्ढा नहीं देखा. मुंबई के लोग ऐसे ही शिकायत करते रहते हैं. शाबाश बीएमसी!''
इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी ने व्यंगात्मक तरीके से ये तस्वीर पोस्ट की है. इसका जवाब मैं हिंदी में बहुत ही विनम्र तरीके से दे रहा हूं. इसका मतलब इस क्षण को ध्यान में रखते हुए ही निकाला जाए.
इसके जवाब में बिग बी ने लिखा-
मत बताओ तुम मेरी कमजोरियों को, दर्द से भरी मेरी मजबूरियों को, गर्व है मुझे नि:स्वार्थ सज्जन प्रियजनों पर, निज हाथ देते, दिल सहलाते, प्राणियों के
T 2532 - Someone put out a sarcastic tweet .. the few words in Hindi is my HUMBLE response !! To be taken in the spirit of the moment ! pic.twitter.com/MQuvuNfrQt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2017
आपको बता दें कि मुंबई में जोरदार बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है. यहां रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की तीनों लाइन में से हार्बर लाइऩ पूरी तरह से ठप है. कुछ इलाकों में बारिश का पानी घटा है, लेकिन कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे भारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में कल से भी ज्यादा आज बारिश होने की आशंका है. एहतियान मुंबई में स्कूल और कॉलेज को आज बंद रखा गया है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि लोग अपने घरों से कम से कम निकले.
ऐसे हालात में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और अनुपम खेर जैसे कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता जताई है और लोगों से सुरक्षित रहने को कहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)