ड्रेस विवाद पर अभिताभ बच्चन ने कहा, 'ना ही मैं पीएम मोदी हूं ना ही प्रियंका चोपड़ा'
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बर्लिन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान प्रियंका की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने ट्रॉल कर दिया. अब इसे मुद्दे पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आज एक इवेंट में पहुंचे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से जब प्रियंका की ड्रेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जबाव दे दिया.
"I'm neither @narendramodi nor @priyankachopra so how can I comment" said @SrBachchan when asked about recent trolls on @priyankachopra pic.twitter.com/gHfTFDQ0RI
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) May 31, 2017
अमिताभ बच्चन ने इस सवाल से कन्नी काटते हुए कहा, ''ना तो मैं प्रधानमंत्री मोदी हूं और ना ही प्रियंका चोपड़ा, तो मैं इसका क्या जवाब दे सकता हू ?"
Was such a lovely coincidence to be in #berlin???????? at the same time as the Prime Minister. Thank you @narendramodi Sir for taking the time from your packed schedule to meet me this morning. ???????? A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
आपको बता दें कि अमिताभ वीडियो सॉन्ग 'फिर से' के लॉन्च पर मौजूद थे. इस दौरान अमिताभ के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने गाना गाया है और और वह वीडियो में अमिताभ के साथ भी नजर आएंगी.
वहीं, इस मामले पर जब वरुण धवन से प्रियंका के ड्रेस विवाद पर सवाल किया गया, तो वरुण कहा, ''मैं नहीं मानता कि वह ट्रॉल हुईं हैं. वह देश के उनलोगों में से हैं जिनपर हमें गर्व होना चाहिए. वह विदेश में हमारे देश का नाम रौशन कर रही हैं. यह सब जो सोशल मीडिया पर हो रहा है..बकवास है. ट्रॉलिंग ऐसा कुछ नहीं है जिसे नेशनल मुद्दा बनना चाहिए.'' वरुण मुम्बई में आयोजित 'इंडिया अलाइव शॊर्ट फिल्म फेस्टिवल' में हिस्सा लेने और उसका समर्थन करने पहुंचे थे.
ट्रॉल किए जाने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लोगों को अपने ही अंजाद में जवाब दिया. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रॉल किया गया. इससे पहले मेट गाला इवेंट के दौरान भी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रॉल किया गया था.