कंगना रनौत से पहले अमिताभ और सलमान सहित कई दिग्गज सितारों को बायकॉट कर चुके हैं पत्रकार, जानें
रिपोर्टर से बदतमीजी करने के बाद पत्रकारों ने कंगना रनौत को बायकॉट कर दिया है. लेकिन बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को भी पत्रकार बायकॉट कर चुके हैं. जानें
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उन्हें पत्रकारों ने बायकॉट कर दिया है. कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ना शिर्फ भिड़ गईं बल्कि बदतमीजी भी की. इस वजह से उन्हें पत्रकारों ने बायकॉट कर दिया है. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को भी पत्रकार बायकॉट कर चुके हैं.
आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्हें बायकॉट किया जा चुका है.सलमान खान: बॉलीवुड के दबंग खान को 2014 में मुंबई को फोटोग्राफर्स ने बायकॉट किया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सलमान के बॉडीगार्ड ने एक फोटोग्राफर के साथ दुर्व्यवहार किया था. ऐसा फिल्म 'किक' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुआ. तब सलमान ने कहा था कि जो इवेंट करने चाहते हैं वो रहें, बाकी चाहें तो जा सकते हैं. फोटोग्राफर्स ने सलमान को 25 जुलाई तक बायकॉट किया था और उनकी एक भी तस्वीर किसी ने मुंबई में क्लिक नहीं की थी.
श्रद्धा कपूर: बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री को भी बायकॉट का सामना करना पड़ा है. श्रद्धा कपूर को फोटोग्राफर्स ने फिल्म 'एक विलेन' के दौरान बायकॉट किया था. ये अभिनेत्री एक प्रमोशनल इवेंट में घंटो देर से पहुंचीं और फिर पोज देने से इंकार कर दिया. 4 जुलाई 2014 को मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक ये सब तब शुरु हुआ जब श्रद्धा ने एयरपोर्ट पर पोज देने से इंकार कर दिया. इसके बाद कई बार रिएलिटी शोज के दौरान भी उन्होंने फोटोग्राफर्स को घंटो इंतजार कराया. इसके बाद उन्हें पैपराजी ने बायकॉट किया. ये बायकॉट तब खत्म हुआ जब हैदर फिल्म की रिलीज के दौरान श्रद्धा खुद जाकर फोटोग्राफर यूनियन से मिलीं.
अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन को मीडिया ने इमरजेंसी के दौरान बायकॉट किया था. दरअसल इमरजेंसी के दौरान फिल्मी मैगजीन और अखबारों पर सेंसरशिप लागू थी. मीडिया घरानों को ये लगा कि ये सब अमिताभ बच्चन अपने करीबी दोस्त राजीव गांधी से करा रहे हैं. उस वक्त ऐसा भी था कि अमिताभ बच्चन और रेखा के करीब होने की खूब खबरें छपती थीं जिससे अमिताभ काफी नाराज रहते थे. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी इसका जिक्र कुछ समय पहले किया था. बिग बी ने लिखा था कि प्रेस को सूत्रों से ये पता चला था कि प्रेस पर बैन करने का आइडिया मेरा था. प्रेस से बैन का मतलब था कि ना कोई इंटरव्यू करेगा और ना ही कोई तस्वीर छपेगी. इस दौरान बिग बी ने कई सुपरहिट फिल्में दी. 'दीवार', 'शराबी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'नटवर लाल' के दौरान ये प्रेस ने इन्हें बैन किया था.
1989 में वीपी सिंह की सरकार के दौरान जब राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले का आरोप लगा तब बिग बी का नाम भी इसमें सामने आया. इसके बाद ही बिग बी ने पत्रकारों को खुद बुलाकर उनसे बातचीत की. 15 साल बैन के बाद बोफोर्स पर बिग बी का इंटरव्यू छपा और इस तरह ये बैन खत्म हुआ.
सैफ अली खान और करीना कपूर: 2010 में एक प्रमोशनल इवेंट पर सैफ अली खान और करीना कपूर को मीडिया और फोटोग्राफर्स ने बायकॉट किया था. वहां पर इस कपल को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करना था लेकिन घंटो इंतजार के बाद जब ये कपल नहीं पहुंचा तो मीडिया ने बायकॉट करने का फैसला किया. बाद में सैफ अली खान ने देर से आने के लिए माफी मांगी लेकिन फिर भी मीडिया ने इसे कवर नहीं किया. पुलकित सम्राट: 'फुकरे रिटर्न्स' फिल्म के दौरान पैपराजी ने पुलकित सम्राट को उनके बुरे बर्ताव के कारण बैन कर दिया था. ये वो वक्त था जब सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से पुलकित अलग हुए थे. उस दौरान यामी गौतम के साथ उनके अफेयर की खबरें थीं. कई बार पुलकित पैपराजी पर चिल्लाते भी नज़र आए थे. इस वजह से उन पर बैन लगा था. VIDEO: कंगना ने रिपोर्टर से की थी बदतमीजी, पत्रकारों ने लिया बायकॉट करने का फैसला, जानें क्या है मामला