Amjad Khan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता रहे अमजद खान अब इस दुनिया में नहीं है. अमजद खान ने 'शोले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में 'गब्बर' का किरार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. इस रोल के लिए अमजद खान ने खूब वाहवाही लूटी थी.
फिल्मी दुनिया में अच्छे किरदारों में भी अमजद नजर आए हैं. हालांकि उन्होंने अपनी पहचान विलेन के रोल से बनाई. वे कई मौकों पर विलेन के खूंखार रोल में दिखें. उनकी दमदार एक्टिंग और गजब की शख्सियत लोगों को खूब भाती थी. हालांकि अमजद छोटी उम्र में इस दुनिया से अलविदा हो गए थे.
1992 में ली अंतिम सांस
अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को मुंबई में हुआ था. अमजद खान ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. एक्टर के अलावा वे डायरेक्टर भी थे. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषा की फिल्मों में भी काम किया था. एक्टर ने महज 51 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.
अमजद खान का निधन 27 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. उनके निधन को आज 32 साल बीत चुके हैं. उनकी आज 32वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको अमजद खान से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं. दरअसल अमजद चाय के बड़े शौकीन थे. वे एक दिन में 30 कप चाय पी जाया करते थे. इतना ही नहीं एक्टर ने सेट पर दूध के लिए दो भैंस तक लाकर बंधवा दी थी.
सेट पर बंधवा दी थी भैंस
अमजद चाय के बड़े शौकीन थे. बताया जाता है कि एक दिन में वे 30 कप चाय तक पी जाया करते थे. उन्हें पल-पल पर चाय चाहिए होती थी. एक बार जब उन्हें सेट पर चाय नहीं मिली तो एक्टर ने अगले दिन जो किया उसने हर किसी को हैरान कर दिया था. कभी अमजद थिएटर आर्टिस्ट थे. एक बार पृथ्वी थिएटर में किसी नाटक की रिहर्सल चल रही थी. इस नाटक का हिस्सा अमजद भी थे. रिहर्सल के दौरान अमजद ने चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी चाय की तलब के लिए अमजद अगले दिन सेट पर दो भैंस लेकर पहुंच गए थे. उन्होंने सेट पर ही दो भैंस बंधवा दी थी ताकि दूध की कोई दिक्कत न हो. बताया जाता है कि इस घटना ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया था.