मुंबई: फिल्म 'शोले' में गब्बर के नाम से मशहूर हुए अभिनेता अमजद खान के भाई और अपने दौर के मशहूर अभिनेता रहे जयंत के बेटे इम्तियाज खान का सोमवार की शाम को हार्ट अटैक के चलते मुंबई में अपने घर पर ही निधन हो गया. वे 77 साल के थे.


हालांकि इम्तियाज को अपने बड़े भाई अमजद की तरह हिंदी फिल्मों में लोकप्रियता नहीं मिल पाई थी, लेकिन उन्होंने कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. ऐसी फिल्मों में यादों की बारात, धर्मात्मा, दयावान, बंटी और बबली का नाम लिया जा सकता है.


इसके अलावा उन्होंने प्रतिज्ञा, दस नंबरी, काला सोना, अपराधी, प्यारा दोस्त, तहखाना, दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे, चोर पुलिस, महा बदनाम, जुल्म की हुकूमत, गैंग, हलचल जैसी सैंकड़ों फिल्मों में काम किया.


इम्तियाज फिल्मों, टीवी सीरियल्स और गुजराती स्टेज की जानी-मानी एक्टर कृतिका देसाई के पति थे. कृतिका देसाई ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए इम्तियाज खान के निधन की पुष्टि की. अंतिम संस्कार से जुड़े सवाल पर कृतिका देसाई ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वे सभी दुबई से एक रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रहे हैं, उनके आते ही इम्तियाज की अंतिम क्रिया का फैसला लिया जाएगा.


उल्लेखनीय है इम्तियाज और कृतिका की उम्र में 25 साल का फासला था. इस संबंध में दिये गये एक पुराने इंटरव्यू में कृतिका ने कहा था, "मेरे पति और मैं एक-दूसरे से काफी अलग हैं. हमारा धर्म, दुनिया को देखने का हमारा नजरिया, हमारी खाने-पीने की आदतें (वो मांसाहारी हूं और मैं शाकाहारी) आदि. मगर हम खुश हैं क्योंकि हम अपनी आपसी भिन्नता को स्वीकार करते हैं." दोनों‌ की एक बेटी है जिसका नाम आयशा खान है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 से लड़ने के लिए मांगे सुझाव, एक लाख रुपये तक मिलेंगे इनाम


रंजन गोगोई से पहले भी राज्य सभा सदस्य रह चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के ये पूर्व चीफ जस्टिस