चंड़ीगढ़: अपनी फिल्म 'किस्मत' से दर्शकों का दिल छू लेने वाले अभिनेता एमी विर्क और अभिनेत्री सरगुन मेहता 18 सितंबर 2020 को इसके सीक्वल के साथ आ रहे हैं. 'किस्मत 2' का निर्देशन जगदीप सिंधु ने किया है. फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए सरगुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जगदीप सिंधु, एमी विर्क यारों से भी बढ़ के हैं. 18 सितंबर, 2020 को बात करते हैं."
फिल्म की सिर्फ कहानी ने ही नहीं, बल्कि इसके गाने 'कौन होएगा', 'आवाज' की भी लोगों ने काफी तारीफ की थी. इस फिल्म के पहले एमी और सरगुन ने 'किस्मत' नाम के गाने में भी साथ काम किया था, जो काफी हिट हुआ था.
फिलहाल एमी विर्क अपनी अगली फिल्म ‘निक्का ज़ैलदार 3’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. इसके अलावा सरगुन मेहता अपनी हालिया रिलीज़ सुर्खी भिंड़ी की कामयाबी का जश्न मना रही हैं.
ये भी पढ़ें:
अन्नया पांडे और इशान खट्टर ने शुरू की 'खाली पीली' की शूटिंग, निर्देशक ने दी जानकारी
TRP Report Week 36: 'कुंडली भाग्य' टॉप 5 से हुआ बाहर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता' की कायम रही बादशाहत