Ammy Virk Struggle And Net Worth: सिनेमा की दुनिया में तमाम ऐसे कलाकार रहे हैं, जो कि आज जिस मुकाम पर हैं, कभी काफी संघर्षों में और गरीबी में जिंदगी गुजार चुके हैं. अगर ऐसे कलाकारों की लिस्ट खोजने बैठें तो सैकड़ों नाम मिलेंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पंजाबी कलाकार से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके ऊपर एक वक्त पर 40 लाख का कर्जा था, लेकिन आज वह इतने अमीर हैं कि 6 लाख के शावर के नीचे नहाते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं. 


जी हां हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में के अभिनेता एमी विर्क के बारे में. पंजाबी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद एमी अब बॉलीवुड में भी छा रहे हैं.


इससे पहले वह हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज में भी नजर आए हैं. एमी विर्क ने हाल ही में एक इंडरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कठिन दिनों के बारे में बातें की हैं और बताया है कि एक समय पर उनके सिर पर 40 लाख का कर्जा था. आज वह 131 करोड़ के मालिक हैं.


पिता ने हमें अच्छी शिक्षा दी
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एमी ने कहा, ‘बचपन में हम सिर्फ 25 लाख, 30 लाख रुपये के लोन, इंटरेस्ट रेट और बहन की शादी के लिए बचत के बारे में ही सुनते थे. हालांकि मिडिल क्लास परिवारों में यही होता है. मुझे और मेरे भाई को परिवार ने हाई एजुकेशन के लिए भेजा था. उस वक्त सेमेस्टर की फीस 60,000-70,000 रुपये होती थी. ऐसा नहीं है कि हम गरीब थे. मेरे पिता ने हमें अच्छी शिक्षा दी, और हमारी देखभाल की’. 






पिता ने लिखा था लाखों का लोन और बेची कार
एमी ने बताया कि उनके पिता ने उनके पहले एल्बम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. अभिनेता ने बताया, ‘यहां तक ​​कि मेरे पहले एल्बम के लिए भी मेरे पिता ने पैसे लगाए. लोग अक्सर मुझसे पहली कार के बारे में पूछते हैं, मैं उन्हें बताता हूं कि मैंने वास्तव में हमारी पहली कार बेच दी थी. मेरे पहले एल्बम के लिए, मेरे पिता ने हमारी जेन कार को 2.5-3 लाख रुपये में बेच दिया और उन्होंने 2.5-3 लाख रुपये लोन पर लिए और सारा पैसा मेरे एल्बम पर लगाया था.


एमी विर्क के घर में है 6 लाख का शावर
बैड न्यूज अभिनेता ने खुलासा किया कि 2013-2015 तक उन्होंने जो भी पैसा कमाया था उसे अपने घर में इन्वेस्ट किया. एमी ने दावा किया, ‘हमने इटैलियन मार्बल, फुल बॉडी शॉवर सब कुछ खरीदा. उस घर में शॉवर की कीमत 6 लाख रुपये है. हमने अपना पहला एसी 2009 में खरीदा था और अब मेरे पास नौ एसी हैं. हमारे पास एक होम थिएटर और सब कुछ है’.


यह भी पढ़ें: पैसों के लिए 22 साल पहले बॉलीवुड में आया था ये एक्टर, अब मजदूरी करने को भी हैं तैयार!