Cash Review: पैसों के झोलझाल से भरपूर है Amol Parashar की फिल्म 'Cash', फन राइड के साथ मजेदार है क्लाइमेक्स
Cash Movie Review: डिज्नी हॉटस्टार की फिल्म कैश का जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. ये फिल्म नोटबंदी पर आधारित है जिसमें पैसे के झोल-झोल से लेकर कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का लगाया गया है.
Disney Hotstar New Movie Cash: डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज अमोल पाराशर (Amol Parashar) की फिल्म 'कैश' (Cash) का शानदार रिव्यू देखने को मिल रहा हैं. ये फिल्म नोटबंदी पर आधारित हैं जब 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अचानक नोटबंदी का एलान कर सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद कई लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी. फिल्म में नोटबंदी के दौर को मजेदार तरीके से दिखाया गया है जो दर्शकों को जोड़ने में कामयाब दिख रही है. इसमें कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जो आपको भी उस दौर में वापस ले जाएंगे. फिल्म में अमोल पाराशर के अलावा एक्ट्रेस स्मृति कालरा(Smriti Kalra) , गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) और केविन दवे (Kavin Dave) ने अहम भूमिका निभाई है.
नोटबंदी के दिन याद दिलाएगी 'कैश'
फिल्म की कहानी में अमोल पाराशर अरमान गुलाटी के किरदार में दिखाई देंगे, जो एक ऐसा युवक है जिसमें कई बिजनेस में हाथ आजमाया लेकिन सफल नहीं हो पाया, इसके बाद जब प्रधानमंत्री की तरफ से नोटबंदी का एलान किया जाता है तो उसे इससे बिजनेस का नया आइडिया आता है और वो ब्लैक मनी को बैंक से बदलवाकर व्हाइट की जुगाड़ में लग जाता है. अरमान के चाचा के पास 5 करोड़ रुपए होते हैं जिसे व्हाइट कराने के चक्कर में पूरी फिल्म घूमती है. इसी बीच उसकी मुलाकात स्मृति कालरा से होती है और फिर शुरू होता है ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदलने का खेल.
पूरी फिल्म अमोल पैसों के इसी झोल-झाल में फंसे दिखाई देते हैं. अच्छी बात ये है कि फिल्म कई जगह आपको हंसाएगी और इसकी कहानी कहीं भी आपको बोझिल नहीं होने देगी. अगर आप घर में बोर हो रहे हैं तो ये फिल्म आपको कतई निराश नहीं करेगी.
फिल्म रेटिंग- ***