Amrish Puri Biopic: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का चलन है. ऐसे में हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता और खतरनाक विलेन 'मोगेंबो' की कहानी देखना दिलचस्प होगा. खबर है कि, बड़े पर्दे के मोगेंबो उर्फ दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी पर बायोपिक बनने जा रही है. एक्टर की निजी जिंदगी जल्द पर्दे पर दिखाई जाएगी.


सबके फेवरेट खलनायक थे अमरीश पुरी
खलनायक बनकर सबके दिलों पर राज करने वाले अमरीश पुरी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. अब खबर है कि, जल्द ही एक्टर की बायोपिक बनने जा रही है. विलेन बनकर सबको डराने वाले अमरीश पुरी रियल लाइफ में कैसे थे और उनकी निजी जिंदगी के राज जानना दिलचस्प होगा. दिवंगत एक्टर के पोते वर्धन पुरी अपने दादा की जिंदगी को पर्दे पर उतारना चाहते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीश पुरी की बायोपिक जल्द शुरू हो सकती है. 


बॉलीवुड पर किया राज
अमरीश पुरी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1967 से लेकर 2005 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई आइकॉनिक किरदार निभाए थे. उस जमाने में 90 फीसदी फिल्मों में विलेन का रोल अमरीश पुरी ही निभाते थे. डार्क रोल के अलावा अमरीश पुरी पिता और देशप्रेमी के किरदार में भी छा गए थे. एक्टर की दमदार आवाज, एक्सप्रेशन सब कमाल होते थे. 'गदर' से लेकर 'मिस्टर इंडिया' तक के लिए लोग उन्हें याद रखते हैं. 


अमरीश पुरी ने किया 450 फिल्मों में काम
40 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले अमरीश पुरी ने अपने 38 सालों के करियर में करीब 450 फिल्मों में काम किया था. शुरुआत वह नौकरी के साथ-साथ एक्टिंग करते थे. फिर उन्होंने टीवी से फिल्मों का सफर तय किया. वह अपने जमाने में इंडस्ट्री के सबसे हमगे विलेन थे और एक करोड़ फीस लेते थे. बहरहाल, गले के कैंसर के चलते 12 जनवरी, 2005 में एक्टर का निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें- Vicky Donor 2: डेब्यू फिल्म से पहले रियल लाइफ में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं आयुष्मान खुराना, एक्टर ने खुद किया खुलासा