बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते वर्द्धन पुरी रोमांटिक थ्रिलर ‘यह साली आशिकी’ से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि सिनेमा के बारे में वह सब कुछ जानते हैं और अभिनय उन्हें उनके दादा से विरासत में मिला है. अभिनय के बारे में अपने दादा की सलाह को अपने लिए पत्थर की लकीर मानने वाले वर्द्धन कहते हैं कि अमरीश पुरी के साथ वह जो भी बातें करते थे, वह सब उन्हें हमेशा याद रहेंगी.
वर्द्धन ने बताया ‘‘मेरे दादा हमेशा मुझे समझाते थे, अभिनय के बारे में बताते थे. वह रंगमंच से फिल्मों में आए थे और कहते थे कि अक्सर रंगमंच से फिल्मों में आने वाले कलाकार बाद में थिएटर को भूल जाते हैं. उनका व्यवहार भी बदल जाता है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.’’
उन्होंने कहा ‘‘दादा कहते थे कि पेशेवर होना अलग बात है लेकिन स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए. अपने अंदर रंगमंच के कलाकार को बचाए रखना चाहिए. अपनी जड़ों से जुड़े रहने पर असफलता के आसार कम ही रहते हैं. दादा ने जो कुछ भी मुझे बताया, सिखाया, वह सब मेरे लिए पत्थर की लकीर है.’’
वर्द्धन ने कहा ‘‘उनकी सभी फिल्में मैंने देखीं हैं, जो मेरे अभिनेता बनने के लिए सबसे बड़ा प्रशिक्षण है. उन्होंने मुझे बताया कि तैयारी सबसे अहम होती है और इस पर मैं पूरा ध्यान दे रहा हूं.’’
उन्होंने कहा ‘‘मेरा पूरा परिवार रंगमंच से जुड़ा है. हम सभी रंगमंच के कलाकार हैं. यही देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं. रंगमंच एक बेहद ईमानदार माध्यम है.’’ वर्द्धन के अनुसार, उन्हें दबाव महसूस नहीं हो रहा है लेकिन वह मानते हैं कि अपने परिवार की विरासत को सही तरीके से आगे ले जाना उनकी जिम्मेदारी है.
उनकी फिल्म ‘‘यह साली आशिकी’’ 22 नवंबर को रिलीज होगी. चिराग रूपारेल के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण जयंतीलाल गाड़ा ने किया है. फिल्म से शिवालिका ओबेरॉय भी अपने अभिनय करियर की शुरूआत कर रही हैं.