आसाराम के भक्त थे Amrish puri, बाबा के कहने पर अनुयायियों के सामने बार-बार करना पड़ा था ये काम
Amrish Puri: अमरीश पुरी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो आसाराम के कहने पर बाबा के अनुयायियों के सामने भरे पंडाल में बार-बार अपना परिचय देते नजर आ रहे हैं.
![आसाराम के भक्त थे Amrish puri, बाबा के कहने पर अनुयायियों के सामने बार-बार करना पड़ा था ये काम Amrish Puri was a devotee of Asaram baba ask his introduction again and again आसाराम के भक्त थे Amrish puri, बाबा के कहने पर अनुयायियों के सामने बार-बार करना पड़ा था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/4f320b9322484ed6e16ad36ec7b428701681731551599587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrish Puri Devotee of Asaram: आसाराम बापू फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं. एक वक्त ऐसा भी था कि बड़े-बड़े सितारे उनके आश्रम में प्रवचन सुनने पहुंचा करते थे. इसी लिस्ट में दिग्गज स्टार रहे अमरीश पुरी का नाम भी शामिल है. अमरीश पुरी वैसे तो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक बार जब वो आसाराम बापू का प्रवचन सुनने पहुंचे तब उन्होंने खुद एक्सेप्ट किया था कि उन्हें आसाराम बापू के प्रवचन सुनकर मन को शांति मिलती है. इसका एक वीडियो यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
आसाराम के कहने पर बार-बार अमरीश पुरी को देना पड़ा था अपना परिचय
यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में आसाराम बापू अमरीश पुरी से कहते नजर आ रहे हैं कि आपका परिचय दो और दो शब्द कहो. अब आसाराम के पंडाल में पहुंचे अमरीश पुरी कहते नजर आ रहे हैं, 'भाइयों और बहनों मैं ईश्वर का भक्त हूं, बापूजी का भक्त हूं. यहां उनका प्रवचन सुनकर जो मन की शुद्धता होती है, मन प्यूरिफाई होता है. उसी के लिए हम सब यहां एकत्रित होते हैं. यहां ज्ञान और प्रवचन हमें मिलता रहे. बापूजी की हमेशा हमपर कृपा बनी रहे और वो हमें जाग्रत करते रहें.' इस वीडियो में आसाराम कई बार अमरीश पुरी से परिचय देने को कहता है. जिसके बाद बार-बार अमरीश पुरी अपना परिचय देते नजर आ रहे हैं.
जब भरे पंडाल में मोगैंबो खुश हुआ
अमरीश पुरी ने कहा कि वो हमारे बुरे विचार निकालकर हमें सही मार्ग दिखाते रहें और ईश्वर के विचारों को हमारे भीतर प्रवेश कराते रहें, यही हमारी उनसे प्रार्थना है. इसके बाद आसाराम भीड़ की तरफ देखकर कहते हैं, 'देख रहे हो. दंबग एक्टर हैं. जब रोल करते हैं तो कुछ और ही होते हैं.' इसके बाद आसाराम ने अमरीश पुरी से फिर उनका परिचय मांगा. जिसके बाद अमरीश कहते हैं, बापूजी चाहते हैं कि मैं आपसे बोलूं कि बापूजी जो हमें देते हैं और आप जो लेते हैं उससे मोगैंबो खुश हुआ. इसके बाद पंडाल में बैठे लोग तेज तालियां बजाने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Door Hova Gey: जस्सी गिल के साथ कमाल की कैमेस्ट्री दिखा रहीं Tejasswi Prakash , वीडियो देख फैंस की आंखें हुईं नम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)