Amrish Puri was not the first choice of the role of Mogembo: साल 1987 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में ले एक हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) ने अहम रोल अदा किया था. डायरेक्टर शेखर कपूर की इस फिल्म में 'मोगैंबो' का किरदार बेहद पॉपुलर हुआ था जिसे अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने निभाया था. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अमरीश पुरी (Amrish Puri) से पहले मेकर्स ने इस किरदार के लिए किसी और एक्टर को साइन किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'मोगेंबो का किरदार अमरीश पुरी से पहले उन्हें ऑफर हुआ था. लेकिन फिल्म मेकर्स ने 1 या 2 महीने के बाद मुझे रिप्लेस कर दिया था'. अनुपम ने आगे कहा, 'अक्सर जब एक्टर को किसी फिल्म से बाहर किया जाता है, उसे बुरा लगता है. लेकिन मैंने जब 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश जी का काम देखा तो मुझे ज़रा भी अफसोस नहीं हुआ'.
आपको बता दें कि रिलीज़ के वक्त फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने बॉक्सऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. साल 1987 में ये फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. हिंदी भाषा में फिल्म के सुपरहिट होने के बाद इसे तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया गया था.
यह भी पढ़ेंः
The Great Indian Kitchen: हिंदी रीमेक में नजर आएंगी Sanya Malhotra! निभाएंगी ये शानदार किरदार