BFF Goals: करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, जिस पर उनकी अजीज़ ने दिया करारा जवाब
BFF Goals: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर(Kareena Kapoor), अमृता अरोड़ा(Amrita Arora) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) की तिगड़ी पूरी इंडस्ट्री में फेमस है.
![BFF Goals: करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, जिस पर उनकी अजीज़ ने दिया करारा जवाब Amrita Arora Reacts: Amrita Arora reacts to social media comments calling her buddhi, body-shaming her: 'Yes we are older and wiser' BFF Goals: करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, जिस पर उनकी अजीज़ ने दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/4630bc8c81e3fc4a3521aa87ec28058a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Arora Reacts: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर(Kareena Kapoor), अमृता अरोड़ा(Amrita Arora) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) की तिगड़ी पूरी इंडस्ट्री में फेमस है. बुधवार को तीनों ने ही करण जौहर(Karan Johar) के बर्थडे पार्टी में अपने हुस्न के जादू से आग लगा दी थी. मलाइका को जंहा सोशल मीडिया पर उनके हाॅट अंदाज के लिए जाना जाता है तो वहीं, करीना आए दिन अपनी पाॅपुलरिटी के परचम लहराती रहती हैं. और इस बार अमृता अरोड़ा भी इन सब से पीछे नहीं रही. जी हां, दरअसल करण जौहर की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिस पर उन्होंने तीनों के लुक को लेकर चर्चा की साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वह सभी करिश्मा कपूर को बहुत मिस कर रही हैं.
तीनों ही इस तस्वीर में बला की खूबसूरत और हाॅट लग रही हैं. पर उनकी इस तस्वीर कुछ लोगों ने ऐसे कमेंट किए जिससे अमृता अरोड़ा आग बबूला हो गई हैं. उनकी तस्वीर पर कई फैंस के अच्छे कमेंट तो आए हैं पर कुछ लोगों ने उनके लुक को लेकर ट्रोल किया है. पर अमृता कहा चुप बैठने वालों में से हैं उन्होंने भी इस यूजर को वैसा ही करारा जवाब दिया.
दरअसल इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट में बुड्ढी लिख दिया. इतना ही नहीं साथ में एक हंसने वाली इमोजी भी बनाई. जिस पर अमृता भड़क उठी. उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट लिया और शेयर करते हुए लिखा मैं कभी भी कमेंट्स चेक भी नहीं करती लेकिन ये सबसे ऊपर ही शो हो रहा है.तो यहां पर बुड्ढी का मतलब बेइज्जती करना है. लेकिन मेरे लिए ये एक शब्द है, जिसका अर्थ है बूढ़ा होना. हां, हम बड़े हो गए हैं साथ ही समझदार भी लेकिन तुम बेनाम, बेशक्ल और कम उम्र हो. क्या ये सब तुम हो.
View this post on Instagram
इससे पहले भी अमृता ने एक यूजर को ऐसे ही करारा जवाब दिया था. दरअसल उनकी दूसरी इंस्टा स्टोरी पर अमृता के बढ़े वजन को लेकर कमेंट किया था, जिस पर उन्होंने लिखा था कि मैंने इसे बढ़ाया है और मुझे इससे प्यार है. मेरा वजन मेरी परेशानी है आजकल हर चीज एक परेशानी ही बनती जा रही है. तो चलिए आप ऐसा करते रहए लेकिन मैं अब नाम के साथ उसके बारे में लिखूंगी. ठीक है.
जंहा अमृता और मलाइका अरोड़ा बहनें हैं तो करिश्मा कपूर और करीना बहने हैं. इन चारों की ही खूब बनती है. चारों की दोस्ती बाॅलीवुड इंडस्ट्री में काफी फेमस है.
ये भी पढ़ें:
Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा- आदिल ने दुबई में मेरे नाम से बुक किया घर
Papita Khao: अक्षय कुमार ने क्यों कहा कि हर समस्या का हल है आप पपीता खाओ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)