'इश्क विश्क 'कर रातों रात स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस, फिर करियर के पीक पर छोड़ दी एक्टिंग, अब ऐसे गुजार रही जिंदगी
Amrita Rao: अमृता राव ने अपने करियर में कईं बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और उनकी कईं फिल्में सुपरहिट भी रही थी. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
Amrita Rao: बॉलीवुड में जरूरी नहीं कि हर एक्टर की पहली फिल्म सुपहिट हो जाए. लेकिन कुछ किस्मत के धनी होते हैं जिनकी डेब्यू फिल्म ही ब्लॉकबस्टर हो जाती है और वे रातों-रात स्टार बन जाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो स्टारडम मिलने के बावजूद करियर के पीक पर इंडस्ट्री को ही अलविदा कह देते हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिन्होंने बी टाउन के कईं सुपरस्टार्स के साथ काम किया और फिर अचानक फिल्मों से किनारा कर लिया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं अमृता राव हैं.
अमृता को 'इश्क विश्क' से मिली थी पहचान
अमृता राव बॉलीवुड की काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं. उनकी खूबसूरत और मासूमियत के फैंस दीवाने थे. अमृता ने साल 2002 में, राज कंवर की फिल्म 'अब के बरस' में अंजलि थापर का लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में वे आर्या बब्बर के साथ नजर आई थीं. उन्होंने अजय देवगन की 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में भी काम किया. हालांकि उन्हें इंडस्ट्री में पहचान शाहिद कपूर के साथ 'इश्क विश्क' से मिली थी. ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी और अमृता राव को इस फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया था.
अमृता राव ने कईं सुपरस्टार के साथ किया काम
'इश्क विश्क' में काम करने के बाद अमृता राव सुपरस्टार्स के साथ कई फिल्मों में भी नजर आईं, जिनमें शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना' और सनी देओल के साथ 'सिंह साहेब द ग्रेट' शामिल हैं. अमृता राव की सबसे यादगार फिल्मों में से एक सूरज बड़जात्या की साल 2006 में ई 'विवाह' भी है. इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी फिर से नजर आई थी. ‘विवाह’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी और अमृता राव की सबसे बड़ी कमर्शियल हिट भी थी. अमृता राव की आखिरी फिल्म 'ठाकरे' थी, जो बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित थी। यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी और इसमें 5 साल के ब्रेक के बाद अमृता राव ने अहम रोल प्ले किया था.
शादी के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग
अमृता राव ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. अमृता ने 7 साल तक डेटिंग करने के बाद साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड अनमोल सूद, जो एक रेडियो जॉकी थे, से शादी कर ली थी. उ नवंबर 2020 में एक्ट्रेस ने बेटे का वेलकम किया था. फरवरी 2023 में, अमृता राव और उनके पति ने अपनी बुक "कपल ऑफ थिंग्स" लॉन्च की थी. वे इसी नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. फिलहाल अमृता ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: एकता कपूर के सुपरहिट शो से पुलकित सम्राट ने किया था डेब्यू, फिर किया इस एक्ट्रेस को डेट, अब कर रहे दूसरी शादी