Amrita Singh Birthday: कैसा है अमृता सिंह और करीना कपूर का रिश्ता? सौतन के लिए ऐसे-ऐसे काम कर चुकी हैं सैफ की पहली पत्नी
Amrita Singh Kareena Kapoor Bond: 9 फरवरी 1958 को जन्मीं अमृता सिंह आज यानी 9 फरवरी 2023 को अपना 65वां बर्थडे मना रही हैं. आइए इस खास मौके पर हम आपको करीना और अमृता के रिश्ते के बारे में बताएं.
Amrita Singh Birthday: अमृता सिंह एक समय में बॉलीवुड की सबसे हसीन और सक्सेसफुल एक्ट्रेस हुआ करती थीं. आज वह इंडस्ट्री से दूर हैं, बहुत कम ही पर्दे पर दिखाई देती हैं, लेकिन उनकी चर्चाएं हमेशा फिल्मी गलियारों में होती रहती है. अमृता सिंह ने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कभी खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी तो कभी सौतन का अपने बच्चों के साथ बॉन्ड.
साल 1991 में अमृता और सैफ ने घरवालों की रजामंदी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan). अमृता की शादीशुदा जिंदगी में कलेश होने शुरू हुए और फिर उन्होंने 2004 में तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया.
कैसा है अमृता और करीना का बॉन्ड
तलाक के कुछ समय बाद अमृता की जिंदगी में सौतन की एंट्री हुई. ये सौतन बॉलीवुड की हसीना करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) थीं. साल 2007 से करीना और सैफ का रिश्ता शुरू हुआ और फिर 2012 में उन्होंने शादी कर ली. कहा जाता है कि, सैफ के साथ करीना को देख अमृता आगबबूला हो गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इन बातों को खारिज किया था. एक्ट्रेस का कहना था कि अगर उन्हें करीना और सैफ की शादी से दिक्कत होती तो वह अपने बच्चों को अपने एक्स हसबैंड की शादी के लिए तैयार न करतीं.
अमृता के बच्चों का करीना कपूर संग बॉन्ड
कई बार अमृता सिंह और करीना कपूर के रिश्ते पर चर्चे होते हैं. भले ही करीना और अमृता आपस में बात न करती हों, लेकिन उनके बीच एक-दूसरे को लेकर कोई कड़वाहट देखने को नहीं मिलती है. अमृता और करीना ने हमेशा एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखी है. ऐसा कभी नहीं था कि अमृता या करीना ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई जहर उगला हो. अमृता के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम करीना के बहुत क्लोज हैं और इस बात से अमृता को भी कभी कोई हर्ज नहीं रहा. वह हमेशा उनके बॉन्ड को सराहती रही हैं और अपने बच्चों को करीना से मिलने की खुली छूट दी. करीना भी अपने सौतेले बच्चों को तैमूर और जेह की तरह प्यार करती हैं.
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra की एक्स गर्लफ्रेंड Alia Bhatt ने न्यूली वेड कपल को दी शादी की बधाई, कियारा ने इस तरह किया रिएक्ट