Amrita Singh Birthday: बेहद लैविश लाइफ जीती हैं सारा अली खान की मां Amrita Singh, जानिए- कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ
Amrita Singh: वेटरेन एक्ट्रेस अमृता सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह काफी लैविश लाइफ जीती हैं. चलिए उनकी नेटवर्थ जानते हैं.
Amrita Singh Birthday: अमृता सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 9 फरवरी 1958 को जन्मी एक्ट्रेस ने 1983 में सनी देओल के साथ फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्हें अपने पूरे करियर में कई बार फिल्मफेयर और IIFA पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है. एक्ट्रेस ने 1994 में ‘आईना’ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार हासिल किया था. वहीं फिल्म ‘2 स्टेट’ के रोल के लिए अमृता की काफी तारीफ भी हुई थी.
अमृत जब अपने करियर के पीक पर थी तब उन्होंने सैफ अली खान से शादी कर ली थी. हालांकि दोनों का कई सालों की शादी के बाद तलाक हो गया था. इस कपल के दो बच्चे हैं. बेटी सारा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी और पटौदी खानदान की बहू रह चुकी अमृता सिंह आज काफी लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. चलिए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं वे कितने करोड़ की मालकिन हैं.
अमृता सिंह की कुल प्रॉपर्टी कितनी है?
अमृता सिंह 90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह करोड़ों की मालकिन हैं. उनके पास कुल 15 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. अमृता को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ में देखा गया था.
View this post on Instagram
अमृता सिहं की कमाई का जरिया क्या है?
‘2 स्टेट’ एक्ट्रेस अमृता सिंह फिल्मों से तो कमाती ही हैं वहीं वे टीवी, ब्रांड, एड और कई और जरियों से भी कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमृता सिंह महीने में इन तमाम जरियों से 20 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती है. अमृता मुंबई में एक लैविश बंगले की भी मालकिन हैं. एक्ट्रेस के पास तीन करोड़ का बंगला और 2 करोड़ की कीमत का फॉर्म हाउस भी है.
View this post on Instagram
अमृता सिंह कार कलेक्शन
अमृता सिंह के कार कलेक्शन की ज्यादा जानकारी अवेलेबल नही है. हालांकि उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार बताई जाती है. वहीं उनकी बेटी और एक्ट्रेस सारा के पास काफी अच्छा कार कलेक्शन है.
ये भी पढ़ें:-Anil Kapoor की एक्टिंग के हैं दीवाने! तो 'The Night Manager' से पहले उनकी इन मूवीज का लें OTT पर मजा