Amrita Singh ने 12 साल छोटे Saif Ali Khan से लगाया था दिल, शादी के बाद प्रेम कहानी का हुआ ऐसा दर्दनाक अंत!
Amrita Singh Birthday : मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने लोगों के सामने अपनी मशहूर प्रेम कहानी और उसके दुखद अंत की दास्तान पेश की है. अमृता के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे.
Amrita Singh Birthday Special: अमृता सिंह (Amrita Singh) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 80 के दशक में अपना खूब नाम किया. कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ नजर आ चुकीं अमृता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और तभी उनकी जिंदगी में सैफ अली खान की एंट्री हुई. जब सैफ के संग उनका मुलाकातों का दौर शुरू हुआ था तो अमृता बॉलीवुड जगत का जाना-माना नाम थीं और सैफ अली खान अभी अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल ही कर रहे थे. धीरे-धीरे सैफ की जिंदगी में अमृता की जगह काफी खास हो गई लेकिन अमृताऔर सैफ अली खान के बीच उम्र का बड़ा फासला था. सैफ महज 21 के थे तो अमृता 33 की. लेकिन फिर भी उम्र को अपने प्यार के आगे दीवार ना बनने दिया और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
उम्र की दीवार को गिराया
अमृता और सैफ (Amrita And Saif) ने सीक्रेट तरीके से अपनी शादी की और इनके एक होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया. लेकिन जितना तेजी से सैफ अमृता का प्यार परवान चढ़ा उतना ही तेजी से शादी के बाद इस प्यार का भूत उतरने लगा. शादी के बाद यह 12 साल का अंतर दोनों को काफी खलने लगा. जैसे-जैसे दिन बीतते. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों के बीच पहले बच्चे यानी सारा अली खान के जन्म के बाद से ही मतभेद होने लगे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को खूब संभालने की कोशिश की थी लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे और जब दूसरे बच्चे यानी इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ तो सैफ और अमृता के बीच तलाक की नौबत तक आ गई.
घर की लड़ाई कोर्ट पहुंची
घर की लड़ाइयों के बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम विदेशी मॉडल रोजा संग जुड़ने लगा था और यही वो वजह थी जिसने सैफ और अमृता के रिश्ते को तोड़कर रख दिया था. इन दोनों के झगड़े इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि लोगों के सामने आने लगे थे. घर की लड़ाई कोर्ट तक जा पहुंची. 2004 में इनका तलाक पर मुहर लग गई. मुआवजे के तौर पर अमृता को 5 करोड़ रुपए मिले और बच्चों की कस्टडी भी. उस वक्त अमृता ने सैफ को बच्चों से दूर ही रखा जिसका दर्द भी एक इंटरव्यू में झलका था. पर आज भले ही अमृता सैफ से ना मिलती हो लेकिन बच्चे अपने पिता के साथ भी खूब समय बिताते हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa: तोषू-छोटी अनु के साथ-साथ पति अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा! शो में आएगा एक नया ट्विस्ट