Amrita Singh Saif Ali Khan Viral Video: बॉलीवुड में ऐसे कई नाम हैं जो एक दौर में बेहतरीन कपल के तौर पर जाने जाते थे लेकिन समय के साथ सबके साथी बदल गए और कुछ अकेले ही रह गए. उन कपल्स में अमृता सिंह और सैफ अली खान का नाम भी आता है. अमृता सिंह सैफ अली खान की पहली पत्नी हैं जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं और साल 2004 में ये कपल ऑफिशियली अलग हो गया था. सैफ ने कई सालों के बाद दूसरी शादी करीना कपूर से की.
सैफ अली खान और अमृता सिंह का एक पुराना वीडियो है जिसे एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने शेयर किया है. ये वीडियो उस समय का है जब सैफ और अमृता सिंह सिमी गरेवाल के शो Rendezvous में आए थे. उस दौरान की उनकी कैमिस्ट्री आप वीडियो में देख सकते हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह का वायरल वीडियो
समी गरेवाल ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अमृता सिंह....गाती हैं.' इस वीडियो में अमृता सिंह 'तुम आ गए हो...नूर आ गया है' गाती हैं. इसपर सैफ 'वाह-वाह' कहते हैं और आगे कहते हैं, 'शाबाश...तुम अमेजिंग हो.'
अपनी बात कहते हुए सैफ अली खान अमृता सिंह के गाल पर 'Kiss' कर लेते हैं. इस वीडियो में सैफ अली खान और अमृता सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन ये बात उस दौर की है जब वो दोनों साथ थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता सिंह से सैफ अली खान ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी लेकिन ये शादी लगभग 12-13 साल ही चल पाई.
बता दें, साल 1991 में सैफ ने अमृता के साथ शादी की थी और ये दो बच्चों के माता-पिता बने. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ-अमृता के ही बच्चे हैं. साल 2004 में सैफ और अमृता सिंह ने तलाक ले लिया था लेकिन बच्चों की परवरिश में सैफ ने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज उनकी बेटी बॉलीवुड की बेहतरीन और सफल एक्ट्रेस है और बेटा इब्राहिम अली जल्द ही डेब्यू करेंगे.
सैफ अली खान ने कर ली थी दूसरी शादी
साल 2012 में सैफ अली खान ने करीना कपूर से कोर्ट मैरिज की थी. करीना और सैफ ने लगभग 4 साल डेटिंग की और फिर शादी की. करीना और सैफ के भी दो बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं. वहीं अमृता सिंह ने अपने बच्चों की परवरिश की और कभी दूसरी शादी नहीं की.