Amrita Singh On Sara-Kareena Bonding: अमृता सिंह का नाम अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल होता है. एक्ट्रेस ने सैफ अली खान से तब शादी की थी, जब वे अपने करियर के पीक पर थीं. अमृता और सैफ की शादी साल 1991 में हुई थी और 2004 में इनका तलाक हो गया था. अमृता से तलाक के बाद जहां सैफ अली खान ने करीना कपूर से साल 2012 में दूसरी शादी की, वहीं अमृता ने सिंगल रहकर अपने बच्चों की परवरिश की. अमृता और सैफ के बच्चों के नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. भले ही करीना कपूर सारा और इब्राहिम की सौतेली मां हों, इसके बावजूद ये सभी साथ में एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं.
अमृता को नहीं पसंद सारा-करीना की बॉन्डिंग?
हालांकि कुछ समय पहले यह खबरें भी खूब चर्चा में रही थीं कि अमृता सिंह को अपने बच्चों सारा और इब्राहिम की करीबी करीना से पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में अमृता सिंह ने खुद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी. दरअसल, खबरें उड़ी थीं कि अमृता नहीं चाहती थीं कि करीना कपूर की पार्टी में सारा क्रॉप टॉप पहनें और अपने मिडिफ फ्लॉन्ट करें. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के एक करीबी ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था, "अमृता को पसंद नहीं था कि सारा शॉर्ट टॉप में अपनी मिडिफ फ्लॉन्ट करें. सारा ज्यादातर लंबे कुर्ते और चूड़ीदार पहनती हैं. वो सारा को भी उसी तरह से तैयार करना पसंद करती है. अगर आप अवार्ड शो और इवेट्स की सारा की पहले की तस्वीरें देखेंगे, तो आप उन्हें लहंगे या कुर्ते में पाएंगे. उन्हें लगता है कि सारा अब अपनी सौतेली मां बेबो (करीना कपूर) से प्रभावित हो रही है".
अमृता ने दी थी सफाई
हालांकि इन अफवाहों पर अमृता सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था, "मुझे अपनी बेटी के कपड़े पहनने के तरीके से समस्या है? और मैं करीना के साथ सारा के तालमेल से नाराज़ क्यूं हूं? ये बिल्कुल गलत है. मुझे सारा और करीना के कनेक्शन से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है. मैंने करीना की पार्टी में सारा के आउटफिट को पूरी तरह से मंजूरी दी थी'. अमृता ने आगे कहा था, "वो मैं ही थी जिसने उस शाम अपनी बेटी के लिए पूरी अलमारी एक खोल दी थी. मैंने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम को करीना के साथ सैफ की शादी के लिए तैयार किया था".
ये भी देखें:
Selfiee: अक्षय कुमार और इमरानी हाशमी की 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म