Birthday Special Amruta Khanvilkar: आखिर कितनी पढ़ी लिखी है अमृता खानविलकर, जानें एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ
Amruta Khanvilkar Birthday Special: 'फूंक' में अपनी शानदार अदाएगी का जलवा दिखाने वाली अमृता खानविलकर आज अपना 38वें बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Happy Birthday Amruta Khanvilkar: मराठी फिल्म 'मुम्बई सालसा (Mumbai Salsa)' से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कदम रखने वाली अमृता खानविलकर आज आज अपने 38वें जन्मदिन (Birthday) को मना रही हैं. अमृता खानविलकर फिल्मों के साथ टीवी पर अपनी एक्टिंग (Acting) का जादू दिखा चुकी हैं और जिस तरह से वो अपने अभिनय में आगे हैं ठीक उसी तरह अमृता पढ़ाई लिखाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. एक्ट्रेस (Actress) के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनकी एजुकेशन के बारे में.
अमृता खानविलकर की स्कूलिंग
अमृता खानविलकर की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए पुणे (Pune) के कर्नाटका हाईस्कूल (Karnataka High School) में शुरुआती एजुकेशन के लिए भेजा. इसी स्कूल से अमृता ने अपनी स्कूलिंग पूरी की. अपने स्कूल के दिनों से ही वो पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट हुआ करती थी.
हायर एजुकेशन
अमृता खानविलकर का कामर्स सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट था और इसी वजह से उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन को पूरा करने के लिए पुणे के मराठवाड़ा मित्रा मंडल कॉलेज ऑफ कामर्स (Marathwada Mitra Mandal College of Commerce) से ही कामर्स में अपने ग्रेजुएश को पूरा किया. अपनी हायर एजुकेशन को पूरा करने के बाद अमृता अपनी मंजिल की तलाश में निकल पड़ी.
फिल्मी करियर
अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) ने अपने शानदार करियर में 'फूंक (Phoonk)', 'गोलमाल (Golmaal)', 'शला (Shala)', 'कांट्रैक्ट (Contract)', 'रंगून (Rangoon)' और 'राजी (Raazi)' समेत एक से बढ़कर एक हिंदी और मराठी फिल्मों अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. फिल्मों के साथ अमृता ने 'टाइम बॉम्ब 9/11 (Time Bomb 9/11)', 'नच बलिए 7 (Nach Baliye 7)' और 'झलक दिखला जा 8 (Jhalak Dikhhla Jaa 8)' समेत कई और बेहतरीन शोज में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. फिल्मों और टीवी शोज के अलावा अमृता वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़े: Shehzada Teaser : कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर मेकर्स ने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज़ किया 'शहज़ादा' का टीज़र