अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि, आलिया भट्ट को पसंद आया अंदाज
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को अब अमूल बटर के विज्ञापन ने श्रद्धांजलि दी है.
![अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि, आलिया भट्ट को पसंद आया अंदाज Amul Butter pay tribute to rishi kapoor and irrfan post demise अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि, आलिया भट्ट को पसंद आया अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02124556/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को अब अमूल बटर के विज्ञापन ने श्रद्धांजलि दी है. दुग्ध उत्पादन दिग्गज अमूल कॉओपरेटिव ने अपने हालिया ट्रेडमार्क विज्ञापन के जरिए कपूर के लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन किरदार, जैसे 'मेरा नाम जोकर', 'सरगम' और 'अमर अकबर एंथनी' के फिल्मों के किरदारों को लाइव एनीमेशन के माध्यम से जीवंत किया है.
विज्ञापन के पंचलाइन में लिखा है, "आप किसी से कम नहीं", यह 1977 की उनकी लोकप्रिय फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' की ओर इशारा कर रहा है. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. अमूल की श्रद्धांजलि ने देशवासियों को भावुक कर दिया.
#Amul Topical: He was a great and very popular star over many decades! pic.twitter.com/1W3Anwj0Ww
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 1, 2020
इसे पसंद करने वाले कई प्रशंसकों में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की अच्छी दोस्त अभिनेत्री आलिया भट्ट भी शामिल थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विज्ञापन की एक तस्वीर भी साझा की है.
#Amul Topical: Tribute to one of our finest actors... pic.twitter.com/KGzeudA0ho
— Amul.coop (@Amul_Coop) April 30, 2020
वहीं इरफान खान को श्रद्धांजलि देने के लिए विज्ञापन में उनके प्रशंसित किरदार जैसे 'द लंचबॉक्स', 'अंग्रेजी मीडियम', और 'पान सिंह तोमर' के किरदार को शामिल किया गया है.
इरफान के लिए बनाए गए विज्ञापन का पंचलाइन है, "हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को श्रद्धांजलि."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)